Video

Advertisement


प्रधानमंत्री मोदी की स्मार्ट सिटी की सौगात से सागर में जमीनी स्तर पर हुआ विकास : शुक्ल
bhopal, Prime Minister Modi
भोपाल । नगर निगम द्वारा तिली चौराहे पर 8 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य का उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शनिवार को भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर संगीता सुशील तिवारी, श्याम तिवारी, कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, एम आईं सी सदस्य, पार्षद एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।


उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने सागर के नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी विधायकों को 15 करोड़ की अतिरिक्त राशि दी ताकि वे अपने क्षेत्र में विभिन्न विकास के आवश्यक कार्य करा सकें और सागर के विधायक शैलेंद्र जैन ने इसमें से 8 करोड़ की राशि से यह ऑडीटोरियम बनाने का निर्णय लिया। इसके निर्माण से समाज को व्यापक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं को देरी से पूरा होने में एक बड़ा कारण भूमि की उपलब्धता न हो पाना होती है। उन्होंने सागर कलेक्टर संदीप जीआर की सराहना करते हुए कहा कि कलेक्टर ने तत्परता से भूमि उपलब्ध कराई है। इस ऑडीटोरियम के लिए इससे अच्छा स्थान नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि भूमि-पूजन के साथ ही अब निर्माण एजेंसी तत्काल मशीनें लगाकर कार्य को तेजी से पूरा करें और प्रतिमाह प्रगति से हमें अवगत करायें।


उन्होंने कहा कि डॉ. हरीसिंह गौर की नगरी सागर में शिक्षा का विशेष स्थान है यहां के लोग बड़े क्रान्तिकारी विचारों के हैं और अपने शहर के विकास के लिए सजग हैं। मैं अब सागर में आता हूँ तो ख़ुशी होती है कि सागर में अन्य शहरों की अपेक्षा तेजी से विकास और बदलाव हुआ है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्मार्ट सिटी की सौगात देकर धन राशि दी और आज सागर में जमीनी स्तर पर विकास दिख रहा है सड़के चौड़ी हुई हैं, अत्याधुनिक खेल सुविधाएं, पार्क, झील का सौन्दर्यीकरण आदि सब देखते ही बनता है।


उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि स्वच्छता में सागर को अग्रणी बनाने में नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज इंदौर स्वच्छता में प्रथम है क्योंकि स्वच्छता वहां के बच्चे-बच्चे के संस्कार में शामिल हो चुकी है। इंदौर का बच्चा भी अब कचरा नहीं फैलाता है। सागर के सभी नागरिक मिलकर सागर को भी नंबर वन बना सकते हैं। सागर में भी स्वच्छता का संस्कार घर-घर हर बच्चे, बड़े, बूढ़े में होना चाहिए। हम सब न कचरा फैलाएं और न ही किसी को फैलाने दें।


शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत तेजी से विकसित हो रहा है। भारत में आज पैसों की कमी नहीं हैं। भारत की अर्थव्यवस्था 5 वें स्थान से तीसरे स्थान पर आ गई है और जल्दी ही पहले स्थान पर भी होगी। गांव-गांव में सड़क, पानी, बिजली उपलब्ध हो रही है। गांव-गांव में घर तक नल से जल के रूप में फिल्टर वाटर उपलब्ध कराया जा रहा है। सागर में वाईपास सड़क की आवश्यकता वर्षों से थी, आज इसके निर्माण का कार्य भी स्वीकृत होकर प्रारम्भ किया गया है।


शुक्ल ने बताया कि 20 फ़रवरी से 31 मार्च तक निरोगी काया कल्प अभियान प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के प्रत्येक नागरिक को निःशुल्क मेडिकल जाँच का फायदा मिलेगा। इसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, फैटी लीवर जैसी स्वास्थ्य से जुड़ी बुनियादी समस्याओं की जाँच समय पर हो सकेगी और समय रहते उपचार से बड़ी बीमारियों के होने की संभावना को कम किया जा सकेगा।


उन्होंने बताया कि नरेन्द्र मोदी के राइट टू हेल्थ अभियान की तरह यह राइट टू स्क्रीनिंग मतलब निःशुल्क जाँच कराने का अधिकार नागरिकों के लिए विशेष लाभप्रद होगा। सागर की सभी एएनएम और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग करें और स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरूक बनाएं। जल्दी ही हम कैंसर की जाँच हेतु भी व्यापक अभियान चलाएंगे।

 

Kolar News 2 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.