Video

Advertisement


सामाजिक न्याय विभाग का बाबू 45 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
alirajpur, Babu of social justice ,arrested red handed

आलीराजपुर । मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी रिश्वत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला अलीराजपुर का है, जहां सामाजिक न्याय एवं निःशक्त विभाग के बाबू को 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

 

जानकारी के अनुसर मामला एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के छठे वेतनमान के एरियर से जुड़ा है। हेमंत दाण्डेकर चन्द्रशेखर आजाद आदिवासी ग्रामीण दृष्टिहीन पुनर्वसन केन्द्र भाबरा में वार्डन थे। वे 2018 में सेवानिवृत्त हुए और मई 2022 में उनका निधन हो गया। उनका 9.36 लाख का एरियर जिला कार्यालय में भुगतान के लिए लंबित था। आरोपी सहायक ग्रेड-3 अलताफ खान अलताफ खान ने मृतक कर्मचारी के बेटे से छठे वेतनमान के एरियर राशि भुगतान के एवज में 5 प्रतिशत यानी 45 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।। मृतक के बेटे अभिनव दाण्डेकर ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की। सत्यापन के बाद आज गुरुवार को ट्रैप लगाया गया। गुरुवार काे फरियादी रिश्वत के पैसे लेकर आराेपी बाबू के पास पहुंचा। जैसे ही उसने रिश्वत के रूपये लिए लाेकायुक्त ने रंगे हाथाें गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस ऑपरेशन में निरीक्षक आनंद चौहान और राहुल गजभिये के नेतृत्व में विशेष टीम ने कार्रवाई की। टीम में विजय कुमार, कमलेश परिहार, चेतन सिंह परिहार, रामेश्वर निंगवाल, कमलेश तिवारी और कृष्णा अहिरवार शामिल थे। उक्त जानकारी लोकायुक्त निरीक्षक राहुल गजवी ने दी।

 
 
Kolar News 27 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.