Video

Advertisement


टूर से लौटे टैक्सी ड्राइवर ने बीच सड़क पर कार से डीजल निकालकर खुद को लगाई आग
bhopal,   taxi driver,tour set himself

भोपाल। राजधानी भोपाल के कजलीखेड़ा में शनिवार सुबह एक टैक्सी चालक ने कार से डीजल निकालकर खुद पर उड़ेल लिया और आग लगा दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह टूर पर जबलपुर गया था, वहां से लौटते ही यह कदम उठाया है। बीच सड़क पर सुसाइड की घटना सुनकर लोग दहल उठे। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। खुदकुशी के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।

 

जानकारी अनुसार कजलीखेड़ा काेलार निवासी मधुर जाटव (22) पुत्र रामबाबू जाटव एक प्राइवेट ट्रैवल्स की कार चलाता था। प्राइवेट कॉलेज के पास आज सुबह 5:30 बजे टैक्सी चालक ने डीजल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। मृतक के पिता रामबाबू ने बताया कि बेटा दो दिन पहले जबलपुर गया था। सवारी छोड़ने का बोलकर निकला था। शुक्रवार रात नौ बजे पिता से उसकी कॉल पर बात हुई थी। तब उसने सामान्य बात की, किसी तरह की कोई परेशानी का जिक्र नहीं किया। परिजनाें के मुताबिक शनिवार सुबह 5:30 बजे ट्रैवल्स के मालिक को पुलिस ने बेटे द्वारा आग लगाकर खुदकुशी की सूचना दी। जिसके बाद ट्रैवल्स के मालिक ने मुझे कॉल कर मामले की जानकारी दी। बेटे ने खुदकुशी क्यों की इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस के अनुसार 8 माह पहले ही मृतक की शादी हुई थी। मधुर अपने पत्नी से खुश था। परिजनों ने किसी तरह के पारिवारिक विवाद की जानकारी पुलिस को नहीं दी है। ऐसे में परिजनों को उसकी आत्महत्या की बात गले नहीं उतर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि जबलपुर टूर के दौरान मधुर के साथ कुछ अनुचित हुआ, जिससे परेशान होकर उसने सुसाइड जैसा खतरनाक कदम उठा लिया।

 
 
Kolar News 22 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.