Video

Advertisement


मुख्यमंत्री ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खातों में लैपटॉप के लिए की राशि का किया अंतरण
bhopal,   Chief Minister transferred , talented students
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 'विकसित भारत-विकसित मध्य प्रदेश' की नींव का पत्थर आप सभी प्रतिभावान बच्चे ही हैं। लैपटॉप की राशि मिलने के पश्चात निश्चित ही आप सभी को डिजिटल शिक्षा से जुड़कर उच्च शिक्षा में मदद मिलेगी और शिक्षा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान रचेंगे। आप खूब पढ़ें और आगे बढ़ें, वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करें। मध्य प्रदेश सरकार आपकी शिक्षा और स्वर्णिम भविष्य की राह को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को भोपाल के आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी में लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में प्रदेश के 89 हजार से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खातों में लैपटॉप के लिए 224 करोड़ की राशि का अंतरण किया और सभी होनहार विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।


दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले 89 हजार 710 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25- 25 हजार रुपये की राशि दी जाती है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नरसिंहपुर की गीता लोधी को पहला लैपटॉप सौंपा। अन्य विद्यार्थियों के बैंक खातों में 25-25 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से संवाद भी किया।


कक्षा 12वीं में 98 फीसदी अंक पाने वाली नरसिंहपुर के निजी स्कूल की गीता लोधी ने कहा कि आज की दुनिया में इंटरनेट बहुत जरूरी है। ये लैपटॉप पढ़ाई में बहुत हेल्प करेगा। यह मेरे परिवार का पहला लैपटॉप है। मेरे बड़े भैया मैनिट से इंजीनियरिंग कर रहे हैं। उनके पास लैपटॉप नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि दोनों भाई बहन लैपटॉप शेयर कर लेना। लड़ना मत। मुख्यमंत्री ने कहा कि काग चेष्टा सबके जीवन में जरूरी है। काग चेष्टा, वको ध्यानम्...इस श्लोक में संशोधन की जरूरत है। इसमें विद्यार्थी की जगह नेता-अधिकारी होना चाहिए।


दमोह की मोनिका साहू ने कहा कि मैंने प्रदेश में पांचवां रैंक हासिल किया है। मैं आईएएस बनना चाहती हूं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता नहीं बनना चाहती हो? इस पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे। कार्यक्रम में भोपाल के छात्र प्रशांत राजपूत ने कहा कि मेरे पिताजी की बंसल अस्पताल के सामने चाय की दुकान है। माताजी गृहिणी हैं। लैपटॉप मिलने के बाद मैं अपनी पढ़ाई अच्छे से कर पाऊंगा। वहीं, मुरैना की स्नेहा त्यागी ने कहा कि अब यूपीएससी की तैयारी करनी है। लैपटॉप से काफी मदद मिलेगी। वहीं, जय जाट ने कहा कि लैपटॉप के लिए थोड़ा इंतजार जरूर करना पड़ा लेकिन मुझे विश्वास था कि ये जरूर मिलेगा। मेरे पिताजी पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। मैं इनकम टैक्स विभाग में अधिकारी बनना चाहता हूं।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज का समय इलेक्ट्रॉनिक्स, गूगल और नवाचार का है। इजराइल ने तमाम कठिनाइयों के बीच तकनीक के बल पर समाधान निकाले। वहां मोबाइल और टेलीपेजर जैसी तकनीक का उपयोग कर बम भी बनाए गए। हालांकि, मैं यह नहीं कहूंगा कि आप ऐसा करें। ध्यान रखें कि इजराइल ने तकनीक के माध्यम से अपने सभी संकटों का समाधान खोजा। आप भी ऐसा ही करें।


कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मंत्रीगण विश्वास सारंग, चैतन्य काश्यप, कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और विद्यार्थी मौजूद रहे। गौरतलब है कि इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले 7,900 छात्रों को मुफ्त स्कूटी दी थी। यह कार्यक्रम पांच फरवरी को भोपाल में आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री ने उस समय कहा था कि सरकार मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया था कि जल्द ही लैपटॉप भी दिए जाएंगे।

 

Kolar News 21 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.