Video

Advertisement


दो युवकों की मौत पर भड़के ग्रामीण चार बसें और दो ट्रक जलाए
singroli, Villagers got angry, two trucks
सिंगरौली । मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के मांडा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद बवाल हो गया। सिंगरौली में शुक्रवार को गुस्साए ग्रामीणों ने चार बसों और दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। एक बस और एक ट्रक में तोड़फोड़ भी की है। हालात को देखते हुए 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर तैनात किए गए हैं। खुद कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और एसपी मनीष खत्री भी मौके पर पहुंचे।


जानकारी के मुताबिक मांडा थाना क्षेत्र शुक्रवार को एक डंपर के चालक ने बाइक सवार रामलालू यादव और रामसागर प्रजापति को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बधोरा गांव में एसआर पावर कंपनी के गेट के पास की है। घटना से गुस्से में आए लोगों ने अदाणी कंपनी की चार बसें और कंपनी से अनुबंधित दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। एक बस में तोड़फोड़ भी की है। पत्थरबाजी की घटना में बरगंवा थाना प्रभारी राकेश साहू राका घायल हुए हैं। रात करीब आठ बजे हुई घटनाक्रम के बाद मौके पर कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और एसपी मनीष खत्री मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया जिले के अलावा अन्य जिले से भी पुलिस बल को बुलाया गया है।


बताया जा रहा है कि जिन वाहनों में आग लगाई वो अडानी की कोलमाइंस और पावर कंपनी के हैं। ये वाहन कोल परिवहन और कर्मचारियों को लाने-ले जाने के काम में लगे थे। ग्रामीणों ने बस में सवार लोगों को उतारकर उनमें आग लगाई। पावर प्लांट में रात भर काम बंद रहा। बसें जलने से सुबह की शिफ्ट वाले कर्मचारी नहीं आए। इस कारण शनिवार को दिन का काम भी बंद रहेगा।


सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अमिलिया के जंगल में एक सड़क हादसा हुआ। अमिलिया कोयला खदान से कोयला लोड करके कोल यार्ड की तरफ जा रहे एक ट्रेलर ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी थी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रक भी बेकाबू होकर पलट गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।


उन्होंने बताया कि सड़क हादसे में दोनों युवकों की मौत की खबर आते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और कोयला खदान प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। घटना के बाद कुछ देर के लिए यहां से खदानों की गाड़ियों की आवाजाही बंद थी, लेकिन जैसे वाहन निकलना शुरू हुए तो आक्रोशित लोगों ने वाहनों को रोककर आग लगाना शुरू कर दी। बताया गया है कि ट्रक और बस जलाने की सूचना पर बरगवां थाना प्रभारी राकेश साहू 10 से 12 पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। यहां लोगों ने सभी पुलिसकर्मियों को बंधक बना कर पीटा। इसमें थाना प्रभारी साहू का हाथ फ्रैक्चर हो गया। उन्हें बैढ़न ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। इसके अलावा, अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।


सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि सड़क हादसे में हादसे में रामलालू यादव, रामसागर प्रजापति की मौत हो गई थी। इस घटना से गुस्साए लोगों ने बसों में आग लगा दी। तीन जगह चक्काजाम की स्थिति भी बनी थी। कुछ लोग फैक्ट्री की ओर भी बढ़े थे। सभी लोगों को समझाइश दी गई। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी को भी चोट आई है। बाहर से बल बुलाया गया है। जिन भी उपद्रवियों ने घटना की है, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Kolar News 15 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.