Video

Advertisement


दो अलग-अलग सड़क हादसों में महाकुंभ से लौट रहे तीन लोगों की मौत
satna, Three people returning , road accidents
सतना/सिवनी । मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में प्रयागराज महाकुम्भ से लौट रहे तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना जबलपुर-नागपुर नेशनल हाईवे 44 में छपारा थाना क्षेत्र के बंजारी घाट में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात हुई। इस हादसे में दो लोगों मौके पर मौत हो गई। वहीं, दूसरी घटना सतना के मैहर में एनएच-30 पर शनिवार सुबह हुई। यहां कुंभ यात्रियों को एक कार ने रौंद दिया। हादसे में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा यात्री घायल हुआ है। यात्री प्रयागराज से कर्नाटक जा रहे थे। तभी ढाबे के बाहर चाय पीते समय कार ने टक्कर मार दी।


जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह 7 बजे तिलौरा स्थित पप्पू ढाबे के बाहर चाय पीते समय एक तेज रफ्तार कार ने महाकुंभ में स्नान करने के बाद प्रयागराज से कर्नाटक जा रहे दर्शनार्थियों को टक्कर मार दी। हादसे में कर्नाटक के रायचूर जिले के चंद्रभंडा निवासी 52 वर्षीय देवरिंति महादेव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायल को मैहर सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।


नादन देहात थाना प्रभारी के एन बंजारे ने बताया कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार कार (नंबर एपी 39, बीई 4592) का ड्राइवर लापरवाही से वाहन चला रहा था। टक्कर मारने के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया, लेकिन अन्य तीर्थयात्रियों ने अपनी गाड़ी से उसका पीछा किया और पांच किलोमीटर की दूरी पर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक सहित सभी तीर्थयात्री प्रयागराज महाकुंभ के बाद अयोध्या और काशी विश्वनाथ के दर्शन करके कर्नाटक लौट रहे थे।


वहीं, दूसरा हादसा जबलपुर-नागपुर नेशनल हाईवे 44 में छपारा थाना क्षेत्र के बंजारी घाट पर हुआ। यहां शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात लगभग 2 बजे सड़क हादसे में नागपुर से कटनी लौट रहा एंबुलेंस वाहन चालक और रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में 52 तीर्थ यात्रियों को महाराष्ट्र हिंगनघाट से प्रयागराज महाकुंभ लेकर जा रही बस क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत की बात रही कि इस घटना में बस में सवार कोई भी तीर्थ यात्री हताहत नहीं हुआ है। बंजारी मंदिर परिसर में सभी यात्रियों को छपारा पुलिस ने रूकवा दिया है।


जानकारी के अनुसार एंबुलेंस एमपी और तीर्थ यात्रियों से भरी बस दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग में नागपुर से जबलपुर की ओर एक ही दिशा में जा रहे थे। बंजारी घाट में मंदिर गेट के मोड पर जैसे ही एंबूलेंस चालक ने वाहन को बंजारी मंदिर की ओर मोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान एंबूलेंस वाहन पीछे से आ रही तीर्थ यात्रियों से सवार बस की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्री बस फोरलेन डिवाइडर के दूसरी ओर जा पहुंची। गनीमत की बात रही ड्रायवर ने नियंत्रण बनाकर बस को पलटने नहीं दिया।


पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मृतक एंबूलेंस चालक कृष्ण कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। कटनी से मृतक का शव लेने आए परिजनों व एंबूलेंस चालकों ने बताया कि मृतक कृष्ण कुमार कटनी के सबसे वरिष्ठ एंबूलेंस चालक होने के साथ-साथ रेड क्रास सोसायटी के सदस्य भी थे।

 

Kolar News 15 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.