Advertisement
उज्जैन । ईओडब्ल्यू उज्जैन की टीम ने शुक्रवार सुबह ग्राम पंचायत खडोतिया, तहसील बडनगर,जिला उज्जैन के पंचायत सचिव (मंत्री) भरत लाल चौधरी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। यह राशि उसने ग्राम आबादी में प्लाट देने के बदले मांगी थी।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) उज्जैन के पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने बताया कि फरियादी लखन पुत्र रामचन्द्र चन्द्रवंशी निवासी ग्राम खडोतिया तहसील बडनगर जिला उज्जैन शिकायत की गई कि ग्राम पंचायत खडोतिया का पंचायत सचिव (मंत्री) ग्राम आबादी की जमीन पर प्लॉट देने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत की तस्दीक कराई गई। शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार सुबह ग्राम पंचायत खडोतिया तहसील बडनगर जिला उज्जैन के पंचायत सचिव भरतलाल चौधरी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए टीम द्वारा रंगे हाथो पकडा गया है। उक्त कार्यवाही में अजय कैथवास उपुअ, अमित वटटी उपुअ, अनिल शुक्ला निरीक्षक, रीमा यादव निरीक्षक, अर्जुन मालवीय उपनिरीक्षक, अशोक राव सउनि, प्रधान आरक्षक मोहन पाल, संतोष शर्मा, विशाल बादल, गौरव जोशी, मनोज सिरवईया, आरक्षक चन्द्रशेखर राय, भरत मण्डलोई, राकेश जटिया शामिल रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |