शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना अंतर्गत भगवती कॉलोनी में रहने वाली एक महिला के साथ उसके पति के द्वारा अमानवीयता का मामला सामने आया है। चरित्र पर संदेह के चलते पति ने अपनी पत्नी की दोनों दोनों आंखों में चाकू से वार किए और पलके घायल कर दी। इसके अलावा पूरे शरीर में जगह-जगह पर चाकू से प्रहार किया, जिसके कारण महिला को गंभीर चोटे आई हैं। पति द्वारा इस मारपीट में गुप्तांग पर भी प्रहार किया। महिला को गंभीर हालत में पोहरी से शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
चरित्र पर संदेह के चलते किया प्रहार
शिवपुरी जिले के पोहरी थानांतर्गत भगवती कालोनी में निवासरत एक युवक ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते उसकी दोनों आंखें चाकू से फोड़ दीं। बताया जाता है कि ग्राम ककरौआ निवासी हमीद खान के बेटी शहनाज उम्र 24 साल की शादी 3 साल पहले फाले ग्राम चकराना निवासी छोटू खान से हुई थी। शादी के बाद दाेनों पति-पत्नी पोहरी में अकेले रहते थे। छोटू अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। इसी चलते दोनों के बीच में झगड़े होते रहते थे।
चाकू से पत्नी की दोनों आंखें फोड़ दीं
बताया जाता है कि बुधवार देर शाम काे छोटू ने अपनी पत्नी से कहा कि तुम मुझे अपना मोबाइल बताओ, इस पर शहनाज ने कहा कि उसके पास कोई मोबाइल नहीं है। यहीं से विवाद इतना बढ़ गया कि छोटू ने हसिया और चाकू हाथ में लेकर पत्नी पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिए। छोटू ने चाकू से पत्नी की दोनों आंखें फोड़ दीं। इसके आलावा शरीर के अलग-अलग अंगों पर प्रहार कर उन्हें चोटिल कर दिया।
थाना प्रभारी बोलीं- एसआइ को जिला अस्पताल भेजा
इस मामले में पोहरी थाना टीआई रजनी चौहान ने बताया है कि संबंधित घायल महिला को उसके स्वजन सीधे अस्पताल ले गए। हमने देहाती नालसी के लिए एसआइ को जिला अस्पताल भेजा है। महिला की शिकायत के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी।