नरसिंहपुर । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में 19 साल की युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वारदात करेली थाना इलाके में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात की है। आरोपी पड़ोसी का रिश्तेदार है। बताया जा रहा है कि वह आधी रात को युवती के घर में घुसा और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। युवती बचने के लिए भागने के दौरान 15 फीट ऊंची छत से नीचे आ गिरी, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित युवती से पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने बताया कि पीड़ित युवती के मुताबिक, सोमवार की रात 10 से 11 बजे के बीच आरोपी उसके घर में घुसा और डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़ित युवती बचने के लिए छत पर भागी। इसी दौरान वह हड़बड़ी में नीचे आ गिरी। हालांकि, युवती के दादा ने उसे छत से फेंकने का ही आरोप लगाया है।
युवती के दादा ने बताया कि उसके माता-पिता और दादी महाकुंभ में गए हुए हैं। आरोपी पड़ोस में शादी में आया था। उसने लड़की को उठा ले जाकर गलत काम किया। दादा का आरोप है कि गलत काम करने के बाद लड़की को छत से फेंक दिया। दादा ने बताया कि गिरने के बाद जब लड़की चिल्लाई तो हम घटनास्थल पर पहुंचे देखा तो लड़की अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। हमने डायल हंड्रेड को फोन किया। पुलिस के आने के बाद लड़की को इलाज के लिए नरसिंहपुर भेजा है।
करेली थाना प्रभारी सुभाषचंद्र बघेल ने बताया कि आरोपी युवक नरसिंहपुर जिले के पलोहा थाना क्षेत्र के लिलवानी गांव का निवासी है। वह गाडरवारा में शक्कर नदी पुल के पास बाइक की सर्विसिंग करने का काम करता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और प्रकरण दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।