आगरमालवा । उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग-552जी पर आगरमालवा में सोमवार देर रात कृषि विज्ञान केंद्र के समीप एक ट्रक व एक कार की हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया है। सड़क हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन रोड़ से करीब 500 मीटर दूर खेत में जा गिरे।
आगरमालवा कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात करीब 3 बजे हुआ है, जिसमें कार में सवार राजगढ़ जिले के जीरापुर से एक परिवार इलाज के लिए इंदौर जा रहा था। जिनकी कार की उज्जैन मार्ग पर कृषि विज्ञान केंद्र के समीप एक ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार अरविंद पिता एलम सिंह और मंजू सोनी पति कमलेश सोनी दोनो निवासी जीरापुर जिला राजगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कमलेश सोनी और शुभम सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए आगरमालवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें ईलाज के लिये रेफर किया गया।