Advertisement
उज्जैन । उज्जैन के पंवासा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के 11वीं कक्षा के एक छात्र की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि छात्र के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और गले में रस्सी लपटी हुई थी। पुलिस को शुक्रवार दोपहर सूचना मिली थी कि एक छात्र का शव झाड़ियों में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त नैतिक पाल निवासी राज इन्क्लेव के रूप में की। मृतक के पास केंद्रिय विद्यालय का 11वीं कक्षा का आयडी कार्ड भी मिला।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9 बजे के लगभग वह स्कूल के बच्चों को दिखाई दिया, लेकिन दोपहर में उसकी लाश मिली। मौके पर क्राइम और डॉग स्कॉड की टीम भी पहुंची। शव को शिनाख्ती के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |