धार । मध्य प्रदेश के धार जिले में धामनोद के पास राऊ-खलघाट फोरलेन के पलाश चौराहा पर मंगलवार तड़के एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर आगे चल रहे ट्राले से जा भिड़ी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
धामनोद थाना पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार तड़के चार बजे हुई। इंदौर की तरफ से आकर धामनोद की तरफ जा रही कार क्र. एमपी 09, डीबी 1024 पलाश चौराहा पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और इसके बाद आगे चल रहे ट्राले से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग कार में ही फंस गए। ग्रामीणों ने कार का गेट और कांच तोड़कर बड़ी मशक्कत से सभी को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी को उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान राजपुरा अमझेरा निवासी मदन (24) पुत्र गोपाल और इंदौर के ऊषा नगर निवासी हर्ष (23) पुत्र संजय के रूप में हुई है। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में आनंद पुत्र बद्रीलाल, नारायण पुत्र बाबूलाल, प्रशांत पुत्र भेरूलाल निवासी राजपुरा अमझेरा को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया। धामनोद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।