Video

Advertisement


इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
indore, Two schools ,bomb threats
इंदाैर । मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मंगलवार सुबह दाे स्कूलाें को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, एनडीपीएस और आईपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह मेल तमिलनाडु से आया है। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिसके बाद बम स्क्वाड दस्ता भी मौके पर पहुंचा। इसके बाद दोनों स्कूलों में बच्चों की छुट्‌टी कर बिल्डिंग खाली करा ली गई है। बच्चों की छुट्टी कर उन्हें घर भेज दिया गया है। इसके बाद मौके पर पहुंची बम स्क्वायड की टीम चप्पे-चप्पे की जांच कर रही है। स्कूलों के बाहर बड़ी संख्या में अभिभावकों की भीड़ है। ऐसे में एहतियात के रूप में पुलिस की भी तैनाती है।
 

जानकारी के अनुसार, इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में खंडवा रोड स्थित एनडीपीएस और राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में राऊ स्थित आईपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दोनों ही स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा मेल आया है। दोनों स्कूलों के प्रिंसिपल को तमिलनाडु से भेजे गए ईमेल में धमकी दी गई है। जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। बम स्क्वाड दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल स्कूल खाली करवाया लिया। बच्चों को घर भेज दिया गया है। एनडीपीएस में दूसरी शिफ्ट में आए बच्चों को स्कूल मैदान के बाद क्लास में नहीं जाने दिया और वापस बस में बैठाकर घर भेजा गया।

 
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्कूल प्रशासन ने एक आधिकारिक संदेश जारी किया, जिसमें लिखा है- प्रिय माता-पिता, हमें इमारत को लेकर ईमेल से धमकी मिली है। इसलिए अत्यधिक एहतियात के तौर पर हमने सभी छात्रों को इमारत से बाहर निकाल लिया है और अब नर्सरी से 8वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल परिवहन के माध्यम से घर वापस भेज रहे हैं। स्कूल परिवहन का उपयोग नहीं करने वाले अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को स्वयं ही इकट्ठा करें और हम आपको परिसर से बाहर निकलने तक छात्रों की पूरी सुरक्षा का आश्वासन देते हैं। कक्षा 9-12 की व्यवस्था के बारे में शीघ्र ही सूचित किया जाएगा।
 

राजेंद्र नगर थाना टीआई नीरज बिरथरे के मुताबिक दोनों स्कूलों से सूचना मिलते ही पुलिस बल पहुंच गया था। छात्रों में अफरातफरी मची थी। पुलिस ने मौके पर जाकर मोर्चा संभाला और हर जगह की तलाशी ली। वहां जांच में कुछ नहीं मिला है। टीआई बिरथरे ने बताया, बीडीएस की टीम मौके पर जांच कर रही है। पूरे थाने के 20 से ज्यादा जवान चेकिंग कर रहे हैं। प्रारंभिक रूप से फर्जी ई-मेल लग रहा है। इसे भेजने वाले का पता लगा रहे हैं। बच्चों और उनके परिजनों को घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस की टीम वहां जांच कर रही है। हालांकि अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फिर भी एहतियात बरता जा रहा है। ऐसे में अटकलें हैं कि यह भी शरारत ही हो सकती है। गाैरतलब है कि पिछले दिनों सिमरोल थाना क्षेत्र के आईआईटी को भी बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल और करीब 4 महीने पहले इंदौर के देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद एयरपोर्ट सहित पूरे इलाके में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी।

 
Kolar News 4 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.