Video

Advertisement


जबलपुर में बाल संप्रेक्षण गृह से 8 नाबालिग हुए फरार
jabalpur, 8 minors absconded,child protection
जबलपुर । जबलपुर के गोकलपुरा स्थित बाल संप्रेषण गृह से सोमवार रात 8 नाबालिग फरार हो गए। भागने से पहले उन्होंने चौकीदार के सिर पर लोहे का ताला मारकर घायल कर दिया और गेट की चाबी छीनने की कोशिश की। इसके बाद सभी छत से कूदकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही रांझी थाना पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची। फिल्हाल फरार नाबालिगों की तलाश की जा रही है।
 
बाल संप्रेषण गृह से फरार सभी नाबालिग 17 साल के बताए जा रहे हैं। करीब 15 दिन पहले ही जबलपुर पुलिस ने फरार तीन से चार लड़कों को अवैध पिस्तौल लेकर घूमने, मारपीट करने के आरोप में पकड़कर बाल न्यायालय में पेश किया था, जिसके बाद इन्हें बाल संप्रेषण भेजा गया था। बताया जा रहा है कि फरार हुए सभी नाबालिग आदतन अपराधी हैं, जो इससे पहले भी कई बार बाल संप्रेषण गृह में आ चुके हैं।
 
मामले में चौकीदार राजेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि साेमवार रात करीब 8 बजे सभी ने खाना खाया। उसके बाद अपने-अपने कमरे में चले गए। देर रात 8 नाबालिग मेरे पास आए और चाबी मांगने लगे। मैंने उन्हें समझाया और कमरे में जाने को कहा। इस बीच उन्होंने मेरे सिर पर ताले से हमला कर दिया। इसके बाद छत के दरवाजे की चाबी छीनी और ऊपर का दरवाजा खोलकर छत के रास्ते से फरार हो गए। फरार होने से पहले नाबालिग आरोपी चौकीदार का मोबाइल भी छीनकर ले गए। जानकारी के मुताबिक फरार होने से पहले एक नाबालिग आरोपी ने चौकीदार का मोबाइल छीनकर अपने पिता को फोन करके यह बताया था कि वह लोग बाल संप्रेषण गृह से फरार हो गए हैं, जिसके बाद नाबालिग आरोपी के पिता ने बाकायदा मेन रोड पर अपनी कार खड़ी कर रखी थी। माना जा रहा है कि फरार आरोपियों को कार से ले जाया गया है।
Kolar News 4 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.