Advertisement
भिंड । भिंड में शनिवार शाम सर्राफा व्यापारी की दुकान से लूट करने वाले तीनों आरोपियों का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस देर रात अटेर के बीहड़ पहुंची। यहां पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। दो आरोपिताें के पैर में गोली लगी है। तीसरा फरार है। घायल बदमाशों को पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई है। यह कार्रवाई रविवार अलसुबह करीब चार बजे की है। पुलिस ने बदमाशों से व्यापारी से लूटा गया सामान भी बरामद किया है।
दरअसल, शनिवार शाम करीब 7 बजे बदमाश सराफा व्यापारी आनंद ज्वेलर्स के संचालक आनंद सोनी की दुकान में घुस गए थे। जिस समय बदमाश दुकान में घुसे आनंद सोनी पूजा करने की तैयारी में थे। वह लक्ष्मीजी की प्रतिमा पर अगरबत्ती लगा रहे थे। इसी दौरान आए तीन बदमाशों ने दो हवाई फायर किए। एक गोली दुकान की शटर में जाकर लगी। दो बदमाशों ने व्यापारी और उसके साथी पर कट्टा अड़ा दिया। तीसरे बदमाश ने दुकान में रखे लॉकर से माल समेट लिया। बदमाशाें ने व्यापारी से कहा, पुलिस से कह देना कि मुंबई में बहुत लूट की है। ये माया गैंग है। बदमाश 10 मिनट में सोना लूटकर बाइक से फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर ली थी।
सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस और देहात पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी असित यादव समेत अन्य अधिकारी भी वहां पहुंचे। दुकान में लगे सीसीटीवी की डीवीआर जब्त कर ली गई। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उत्तरप्रदेश सीमा की ओर भाग रहे थे। पुलिस ने पीछा करते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए अटेर किले की ओर भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपिताें को शार्ट एनकाउंटर में दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आंसू श्रीवास और राकेश तोमर के रूप में हुई है। दोनों के पैरों में गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी असित यादव ने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस फरार एक और बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।
टीआई कोतवाली प्रवीण सिंह चौहान ने बताया किला रोड पर एक सराफा व्यपारी को कट्टा लगाकर बदमाश सोने-चांदी के जेवर लूटकर ले गए हैं। बदमाश कितना सामान ले गए हैं। अभी व्यापारी नहीं बता सका है। हम सदर बाजार में जैन समाज के जुलूस में थे। जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर आ गए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |