Advertisement
भिंड । मध्य प्रदेश में रेत माफिया बेखौफ हैं। खुलेआम अवैध खनन कर रहे हैं। कार्रवाई करने पर पुलिस-प्रशासन पर हमला बोल देते हैं। ऐसे ही एक मामले में गुरुवार देर रात भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर रेत माफिया ने हमला बोल दिया। कलेक्टर उमरी इलाके में रेत का अवैध खनन रोकने गए थे। इस दाैरान ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाने के लिए बदमाशों ने पथराव किया। कलेक्टर के सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग कर बदमाशों को खदेड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव गुरुवार देर रात करीब 1 बजे प्राइवेट गाड़ी से चेकिंग के लिए निकले थे। उनके साथ राजस्व अमला और स्थानीय थाने का स्टाफ नहीं था। निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने एक खाली ट्रॉली को खड़ा देखा। जब उन्होंने ड्राइवर से इस ट्रॉली के बारे में पूछताछ की, तो वह ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग निकला। इसी दौरान, पास में ही खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर को रेत से भरी ट्रॉली को उमरी थाने ले जाने के लिए कहा गया, और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भी अपनी गाड़ी से उसके पीछे चल दिए। इसी दौरान दो वाहनों से कुछ लोग मौके पर पहुंचे। ड्राइवर ने कलेक्टर की गाड़ी में टक्कर मार दी। जिससे वाहन का साइड ग्लास टूट गया। टक्कर के बाद गार्ड ने ट्रैक्टर को रोक लिया जिससे बदमाश ने कलेक्टर से बहस शुरू कर दी। इस बीच रेत माफिया ने आसमानी फायर कर दिया। इस घटना से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों की खिड़कियों और दरवाजों से झांकते रहे। ट्रैक्टर रुकवाने वाले लोगों ने कलेक्टर की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया। कलेक्टर के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला। बदमाशों को ललकारते हुए चार-पांच राउंड फायर किए। जिसके बाद रेत माफिया के लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर भाग निकले।
कलेक्टर पर हमले की सूचना पर उमरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। रेत माफिया के वाहनों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने लाया गया। थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत ने कहा कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि रात में अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई करने गए थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त करते समय खनन करने वालों से बहसबाजी हुई थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |