Video

Advertisement


अवैध हथियार के कारोबार से जुड़े गिरोह के तीन सदस्‍य गिरफ्तार
bhopal, Three members , illegal arms
भोपाल । पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना द्वारा प्रदेश में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस को दिए गये निर्देशों के परिपालन में पुलिस द्वारा राज्य में लूट, चोरी, नकबजनी, अवैध हथियारों के निर्माण एवं विक्रय आदि घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुरहानपुर जिले की लालबाग थाना पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सूरत से मंगाए गए हथियार निर्माण के सामान के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो पिस्‍टल तथा सैकड़ों बैरल व शटर नली समेत करीब 15.90 लाख रुपये कीमत का सामान बरामद किया है।


पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि थाना लालबाग पुलिस ने अवैध आर्म्‍स निर्माण एवं विक्रय करने वाले संदिग्‍ध हरपाल सिंह (32) पुत्र ओंकार सिंह निवासी प्रताप नगर नंदुरबाद हाल ग्राम पाचौरी खकनार जिला बुरहानपुर, वारिस अली उर्फ आरिफ (30) पुत्र सैय्यद वाहिद निवासी रईपुरा निंबोला जिला बुरहानपुर तथा सैय्यद आरिफ (34) पुत्र सैय्यद रहीम निवासी आदिलपुरा उतावली गणपतिनाका जिला बुरहानपुर को हिरासत में लेकर उनके कब्‍जे से दो देसी पिस्‍टल तथा 899 बैरल एवं 451 शटर नली बरामद करने में सफलता प्राप्‍त की है।


उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को लालबाग पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सिकलीगर ने सूरत से राज हंस ट्रेवल्स की बस से देशी पिस्टल निर्माण करने वाली बैरल एवं शटर नली मंगाई है। सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के नेतृत्व में लालबाग थाना पुलिस टीम को मुखबिर के बताए अनुसार राज हंस ट्रेवल्स बस पर नजर रखने को निर्देशित किया। टीम द्वारा बस के बावला ढाबे के पीछे रुकने के बाद संदिग्ध सिकलीगर व उसके साथी का इंतजार किया गया। कुछ देर बाद एक बिना नंबर की मोटर सायकल व एक आटो बस के पास आकर खड़े हुए और बस में से हम्माल द्वारा डिक्की खोलकर 08 पार्सल आटो में रखे गये। उसके बाद उक्त आटो व बिना नंबर की मोटर सायकिल खकनार तरफ रवाना हुए। जहाँ पूर्व से तैनात पुलिस टीम ने उक्त मोटर सायकल व आटो को घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। आरोपी हरपाल की तलाशी लने पर उसके कब्जे से 02 अवैध देशी पिस्टल तथा ऑटो की तलाशी लेने पर उसमें रखे 08 पार्सल में अवैध पिस्टल के कलपुर्जे जिसमें 899 बैरल व 451 शटर नली शामिल हैं, जप्त किये गये हैं।


आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि, उक्‍त पिस्‍टल, बैरल व शटर नली विक्रय करने की नीयत से सूरत (गुजरात) से मंगवाई थी। आरोपी हरपाल सिंह के विरुद्ध 02 आर्म्स एक्ट एवं 02 चोरी के अपराध महाराष्ट्र में पूर्व से पंजीबद्ध है, जिसमें से एक आर्म्स एक्ट के प्रकरण में आरोपी को 03 वर्ष का कारावास की सजा हो चुकी है तथा एक आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी घटना दिनांक से फरार है। बुरहानपुर पुलिस द्वारा मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जाँच करते हुए उक्‍त नेटवर्क से जुड़े कुरियर का काम करने वाले, लॉजिस्टिक सपोर्ट प्रदान करने वाले तथा बैरल एवं अन्‍य सामग्री उपलब्‍ध कराने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है। इस संबंध में थाना लालबाग में आर्म्‍स एक्‍ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


हथियार में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है बैरल
एसपी ने बताया कि किसी भी हथियार में बैरल उसका महत्‍वपूर्ण भाग होता है। बैरल की गुणवत्‍ता से ही हथियार की मारक क्षमता निर्धारित होती है। उच्च गुणवत्‍ता की बैरल से हथियार ज्यादा असरदार होते हैं। निम्‍न क्‍वालिटी की बैरल से फटने तथा उपयोगकर्ता के चोटिल होने की आशंका बनी रहती है तथा हथियार जल्‍दी खराब भी हो जाता है। वहीं अच्‍छी क्‍वालिटी की बैरल की क्षमता अधिक होने से हथियार को बिना किसी खतरे के लम्‍बे समय तक उपयोग में लाया जा सकता है। अत: अवैध हथियार निर्माण में उपयोग होने वाली अच्‍छी क्‍वालिटी के बैरल सप्‍लाई पर रोक लगाने से अवैध हथियार के निर्माण एवं देशभर में अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है।
Kolar News 15 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.