Advertisement
राजगढ़ । पचोर थाना पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही फुटेज व मुखबिर की सूचना पर दो दिन पहले गला रेतकर नवजात बच्ची को कचरे के ढेर में फेंकने वाली मां और नानी को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्होंने यह कृत्य अवैध संबंधों के छिपाने के उद्देश्य से किया था। पुलिस ने सोमवार को महिला के साथ अवैध संबंध बनाने वाले युवक के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है।
बता दें कि शनिवार सुबह पचोर मेला ग्राउंड के समीप कचरे के ढे़र में बिलखती हुई नवजात बच्ची मिली थी, जिसके गले पर चाकू से किया गया गहरा व लंबा घाव था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से बच्ची को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया था, जहां से भोपाल रेफर किया गया। प्रकरण में पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज व स्थानीय लोगों की पूछताछ के आधार पर वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाली महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ पर महिला ने बताया कि तीन साल पहले पति ने उसे छोड़ दिया था, जिसके चलते वह अपनी मां के घर पचोर में रह रही थी। इसी बीच युवक से संबंध बन गए और इसी संबंध को छिपाने के लिए उसने जन्म के दूसरे दिन ही बच्ची का चाकू से गला रेता और कचरे के ढेर में फेंक दिया। इस कृत्य में आरोपित महिला का उसकी मां ने सहयोग किया। पुलिस ने मामले में आरोपियान के खिलाफ धारा 109, 93 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने महिला के कथन के आधार पर आरोपित पप्पू निवासी कानपुर के खिलाफ बलात्कार की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
Kolar News
13 January 2025
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|