Video

Advertisement


तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत
gwalior, Three people died,road accidents
ग्वालिय । मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में शनिवार की रात हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा इंदरगंज थाना क्षेत्र में हुआ, जहां थाने के सामने एक व्यक्ति के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया, जिससे व्यक्ति का शव चार टुकड़ों में बंट गया। पुलिस को पॉलीथिन में रखकर शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाना पड़ा। वहीं, घाटीगांव और बहोड़ापुर में बाइक सवारों को तेज रफ्तार वाहनों ने टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने तीनों मामलों को जांच में लिया है। तीनों ही हादसों में चालक की लापरवाही सामने आ रही है।


इंदरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की रात करीब 12 बजे बारात से लाइट लेकर लौट रहे शख्स को ट्रक ने कुचल दिया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त मुल्ला जी (50) के रूप में हुई है। वह राजेंद्र बैंड में काम कर रहा था। शनिवार रात वह विक्की फैक्ट्री स्थित एक बारात के लिए पहुंचा था। आरोपी ट्रक ड्राइवर जीतेंद्र दोहरे को पकड़ लिया है। वह गेहूं से भरा ट्रक दिल्ली से दतिया ले जा रहा था। रास्ते में कुछ और सामान भरने के लिए वह इंदरगंज आया था। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।


वहीं, दूसरा हादसा बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में हुआ। यहां बारह बीघा में रहने वाले रजत ओझा गोला का मंदिर पर हार्डवेयर से शनिवार की रात 11 बजे घर लौट रहे थे। वह कोटेश्वर रोड पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि रजत हवा में उछलकर सड़क पर सिर के बल गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आरोपी चालक कार छोड़कर भाग निकला। हादसे के दौरान कार के एयरबैग खुल गए थे। पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।


तीसरे घाटीगांव थाना क्षेत्र में हुआ, जहां स्कूटी की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि संजय नगर फुलझडी कारखाने के पास रहने वाला महेन्द्र जाटव बाइक से गांव-गांव जाकर गुड़ और शक्कर बेचता था। उसके साथ ही विश्राम जाटव और संजय जाटव भी जाते थे। शनिवार रात घर लौटने के दौरान वे रेलवे पुल के पास होटल पर खाना खा रहे थे। इसी बीच महेन्द्र बाइक पर टंगी पानी की बोतल लेने गया। तभी तेज रफ्तार आ रही स्कूटी महेन्द्र को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से महेन्द्र का सिर पास पड़े पत्थर पर पड़ा और उसकी मौत हो गई। आरोपी चालक स्कूटी लेकर भाग गया। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

Kolar News 8 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.