Advertisement
स्मार्ट सिटी कंपनी टीटी नगर के साथ कोलार और एमपी नगर क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण और सुविधाएं डेवलप करने के प्रोजेक्ट भी हाथ में लेने जा रही है। इन प्रोजेक्ट की डिजाइन शहर के आर्किटेक्ट और एसपीए व मैनिट के छात्र तैयार करेंगे। यह पहली बार होने जा रहा है जब डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की डिजाइन में स्टूडेंट्स और आर्किटेक्ट्स को सीधे तौर पर शामिल किया जा रहा है।
शहर के ऐसे स्थान जो अपेक्षाकृत कम विकसित हैं, उन क्षेत्रों में डेवलपमेंट के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी प्लेस मेकिंग के कंसेप्ट पर काम कर रही है। अब तक जिन इलाकों को इसमें शामिल करने का फैसला हुआ है उनमें लिंक रोड नंबर-3 और कोलार रोड का डेवलपमेंट शामिल है।
प्लेस मेकिंग के नए कंसेप्ट के लिए आईटीपीआई भी स्मार्ट सिटी कंपनी का सहयोग कर रहा है। शहर के आर्किटेक्ट्स डिजाइन तैयार करेंगे और अन्य संस्थाएं भी सहयोग देंगी। - वीपी कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन, आईटीपीआई मप्र
प्लेस मेकिंग प्रोजेक्ट से यह धारणा टूटेगी कि शहर के केवल एक छोटे से हिस्से टीटी नगर को ही स्मार्ट बनाया जाएगा। पूरे शहर में जरूरत के हिसाब से डेवलपमेंट प्रोजेक्ट लिए जाएंगे। बाजारों के भीतर भी जनभागीदारी से डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पूरे होंगे।
डिजाइन के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स ऑफ इंडिया (आईटीपीआई), एसपीए और मैनिट का सहयोग लिया जा रहा है। सोमवार को आईटीपीआई ने आर्किटेक्ट्स की वर्कशाॅप आयोजित की है। मंगलवार को एसपीए और मैनिट स्टूडेंट्स की वर्कशाॅप होगी।
लिंक रोड नंबर-3 का सौंदर्यीकरण, अंडरग्राउंड बिजली लाइन के साथ यूटिलिटी डक्ट, कुछ स्थानों पर कम्युनिटी स्पेस का डेवलपमेंट कोलार रोड का सौंदर्यीकरण, पार्किंग स्पेस, अंडरग्राउंड बिजली लाइन एमपी नगर में मनोहर स्वीट्स के पास के दोनों पार्क हैरिटेज वॉक : गौहर महल, मोती मस्जिद, इकबाल मैदान, सदर मंजिल शाहपुरा लेक पर पाथ वे कोटरा सुल्तानाबाद का हाट बाजार बिट्टन मार्केट में न्यूमैटिक वेस्ट कलेक्शन ज्योति टॉकीज से बोर्ड ऑफिस तक स्मार्ट स्ट्रीट।
कमिश्नर नगर निगम छवि भारद्वाज ने बताया ब्रिज के शेड्यूल के तहत अगस्त से नवंबर तक ब्रिज पर गर्डर रखे जाएंगे, फरवरी में लोड टेस्टिंग और 31 मार्च से ब्रिज पर वाहन चलने लगेंगे। ब्रिज का भुगतान अब स्मार्ट सिटी कंपनी करेगी।
आर्च ब्रिज के निर्माण से कमला पार्क के सामने की सड़क पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। गिन्नौरी की तरफ से आने और जाने वाले वाहन आर्च ब्रिज का इस्तेमाल करते हुए टीटी नगर की तरफ निकल जाएंगे। ब्रिज का 35 फीसदी काम पूरा हो गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |