Video

Advertisement


अपने घर से करें बच्चों को स्वच्छता के संस्कार देने की शुरूआत : राज्यपाल पटेल
bhopal, Start imparting, Governor Patel

भोपाल  । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि स्वच्छता की शुरूआत हमारे घर से होती है। स्वच्छता की पहली पाठशाला हमारा घर ही होता है। इसलिए बच्चों को स्वच्छता के संस्कार देने की शुरूआत अपने घर से ही करना होगा। हम सबको महात्मा गांधी जी से सीख लेते हुए स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। यह बात राज्यपाल पटेल ने मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

 

राज्यपाल पटेल के मुख्य आतिथ्य तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 और प्रदेश के 50 जिला चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश को स्वच्छता के क्षेत्र में प्राप्त पुरस्कारों पर केंद्रित प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान जन-गण-मन की धुन प्रस्तुत की गई।

 

राज्यपाल पटेल तथा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने "स्वच्छता ही सेवा" अभियान पर केंद्रित मध्यप्रदेश की फिल्म का लोकार्पण किया।कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान की रूपरेखा पर केन्द्र सरकार की लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जिला चिकित्सालयों में आरंभ हो रहे "प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों" पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। राज्यपाल पटेल तथा मुख्यमंत्री डॉ. यादव को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्ले कार्ड भेंट किये गये। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने, सफाई मित्रों का सम्मान कर प्रोत्साहन राशि और स्वच्छता किट का वितरण किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वी.डी. शर्मा उपस्थित थे।

 

राज्यपाल पटेल ने इंदौर शहर को स्वच्छता में लगातार 7 वर्ष तक सिरमौर बने रहने पर बधाई दी। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए इंदौर के सफाई कर्मचारियों की अथक और सतत् मेहनत की सराहना की। राज्यपालन ने स्वच्छता की आदत और स्वच्छता गतिविधियों में इंदौरवासियों की उत्साहपूर्वक सहभागिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

जन औषधि केन्द्र गरीबों के लिए प्रधानमंत्री की विशिष्ट पहल

राज्यपाल पटेल ने कहा कि जन औषधि केन्द्र गरीबों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशिष्ट पहल है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के जन्म-दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी 50 जिला चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों के शुभारंभ पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। राज्यपाल पटेल ने कहा कि न्यूनतम दाम और गुणवत्तापूर्ण दवाईयों के कारण औषधि केन्द्र गरीबों के आर्थिक हित में हैं। राज्यपाल पटेल ने सभी से अपील की कि अपने आस-पास के गरीब और जरूरतमंदों को जन औषधि केन्द्र में मिलने वाली जेनेरिक, किफायती दवाईयों और आर्थिक बचत के बारे में ज्यादा से ज्यादा बताएं। उन्होंने चिकित्सकों से भी कहा कि मरीजों के इलाज के समय उन्हें प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों की सुविधा और लाभ के बारे में भी जरूर जानकारी दें।

 

प्रदेश के 50 चिकित्सालयों में आरंभ हो रहे प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि जन-जन के जीवन को आसान बनाने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना ही प्रधानमंत्री मोदी को दी जाने वाली सबसे बड़ी और यादगार भेंट है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्म-दिवस पर प्रदेश के सभी 50 चिकित्सालयों में आरंभ हो रहे प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहा है गृह प्रवेश, प्रदेश के आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाएगा। सफाई मित्रों के कल्याण के लिए भी राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। आम आदमी के लिए किए जा रहे हैं यह कार्य ही प्रधानमंत्री मोदी के जन्म-दिवस की भेंट है।

 

"स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" है स्वच्छता ही सेवा अभियान का आधार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज 17 सितम्बर का दिन विशेष महत्व है। विश्वकर्मा जयंती होने के साथ प्रधानमंत्री मोदी का आज जन्म-दिवस भी है। उनके जन्म-दिवस से ही "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" के विचार पर केन्द्रित स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ हो रहा है। भारतीय धर्मशास्त्रों में उल्लेखित शीतला माता, स्वच्छता की ही देवी हैं। भारतीय ज्ञान परम्परा में धर्म के माध्यम से बेहतर व्यवहार के संस्कार देने की परिपाटी रही है। भारतीय उपचार पद्धति ने ही चेचक और अन्य जटिल बीमारियों के इलाज के सूत्र प्रदान किए हैं।

 

सफाई मित्र हुए सम्मानित

राज्यपाल पटेल तथा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया। इसमें भोपाल नगर निगम के सफाई मित्र आकाश वाल्मिकी, जीवन लाल, धर्म सिंह, राजेश दामले और रश्मि को तथा ग्रामीण क्षेत्र की दीप माला, प्रीति और निखलेश, अमित कुमार व धर्मेन्द्र वाल्मिकी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल तथा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी संबोधित किया। प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत की।

 

इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह, सांसद आलोक शर्मा, भोपाल की महापौर  मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी एवं जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Kolar News 17 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.