Advertisement
गुना । जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीनागंज के खातोली गांव में सोमवार को टुकड़ों में महिला की लाश मिली है। शरीर के हिस्सों को तीन अलग-अलग बोरों में भरकर फेंका गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम खातोली में सरकारी राशन की दुकान के परिसर में सोमवार को दोपहर में लोगों को सदिग्ध बोरे दिखाई दिए तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच तीनों बोरों को खोलकर देखा तो उनमें महिला के शव के टुकड़े मिले। लाश ज्यादा दिन पुरानी नहीं है। शुरुआती तौर पर लग रहा है कि कुछ घंटे पहले ही घटना को अंजाम दिया है। पुलिस अब महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है।
चांचौड़ा एसडीओपी दिव्या राजावत ने बताया कि सबसे पहले महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी भी दिखवा रहे हैं। शव का चांचौड़ा अस्पताल में ही पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |