Advertisement
ग्वालियर । ग्वालियर में तेज रफ्तार ट्रक ने एएसपी के ड्राइवर को कुचल दिया। सिपाही टायर बदलने के लिए उतरे थे। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद ट्रक सिपाही और कार को 40 फीट तक घिसटता ले गया। हादसा इतना भयावह था कि सिपाही की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एएसपी का परिवार घायल हाे गया। पूरी घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पनिहार के पास ट्रक को पकड़ लिया, हालांकि ट्रक चालक फरार हो गया।
जानकारी अनुसार हादसा शनिवार अलसुबह करीब 4 बजे आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे पर घाटीगांव बनखेड़ी मंदिर के पास हुआ। ग्वालियर में पदस्थ एडिशनल एसपी पश्चिम गजेन्द्र सिंह वर्धमान की सास का बड़वानी में निधन हो गया था। उनकी गमी में शामिल होने परिवार समेत वे बड़वानी गए थे। वह शनिवार रात फॉर्च्यूनर कार से पत्नी अर्चना, बेटी इशिका, बेटा चेतन्य के साथ ग्वालियर वापस लौट रहे थे। कार को उनके सरकारी वाहन का चालक सिपाही अजय बास्कले (30) चला रहा था।
एएसपी ने बताया, ‘सुबह 4 बजे वह आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे पर घाटीगांव में बनखेड़ी मंदिर के पास पहुंचे थे, तभी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। ड्राइवर अजय वास्कले टायर बदलने के बाद वह स्टेपनी को गाड़ी में रख रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एचआर 55 एसी -7346 के चालक ने साइड से कार में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार करीब 35 से 40 फीट दूर झाड़ियों में घुसी दिखी। एएसपी ने तत्काल वहां पहुंचकर पत्नी, बच्चों को देखा। उनको चोट लगी थी। सिपाही अजय के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया था। अजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
सूचना मिलते ही घाटीगांव पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ट्रक चालक को पकड़ने के लिए पनिहार टोल पर घेराबंदी कर दी। यह देखकर आरोपी वाहन चालक, ट्रक को टोल से पहले ही छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। मृतक सिपाही अजय बास्कले साल 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था। वह मूल रूप से इंदौर का रहने वाला था। तीन साल पहले शादी हुई थी। दो साल की एक बेटी है। पत्नी और बेटी ग्वालियर पुलिस लाइन में रहते हैं। अजय की मौत की खबर सुनते ही परिजन इंदौर से ग्वालियर आने के लिए निकल गए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |