Advertisement
शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक तीन पर ग्राम पनवाड़ी के पास शनिवार सुबह आवारा पशु को बचाने के चक्कर में एक तेज रफ्तार कार (तूफान वाहन) अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खरगोन जिले के कसरावद तहसील के ग्राम सिंगुण के रहने वाले श्रद्धालु तूफान वाहन से बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे। शनिवार सुबह शाजापुर के पास यह हादसा हो गया। राहगीरों की सूचना डायल 100 एफआरबी और 108 एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल शाजापुर लाया गया, जहां छह घायलों का उपचार चल रहा है और दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। जबकि एक महिला कमला पत्नी कमल मंडलोई ग्राम सिंगुण जिला खरगोन की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |