Advertisement
उज्जैन। लोकायुक्त उज्जैन की टीम के द्वारा देवास के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रधानाचार्य तिलक राज सेम को 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। शिक्षिका को झूठी जांच में फंसाने की धमकी के बदले रिश्वत मांगी थी।
आवेदिका पदमा बाथम, शिक्षिका, शा.प्रा. विद्यालय संजय नगर देवास से विद्यालय के प्राचार्य तिलकराज सेम द्वारा शिक्षिका को झूठी जांच में फंसाने की धमकी दी जाकर 6000 रु प्रतिमाह रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत शिक्षिका द्वारा 04.04.2024 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त, उज्जैन अनिल विश्वकर्मा,को की गई, पुलिस अधीक्षक के द्वारा उक्त शिकायत की जांच डीएसपी सुनील तलन को दी गई जिनके द्वारा रिश्वत मांग की पुष्टि के लिए शिक्षिका व प्राचार्य की बातचीत की तस्दीक कराई गई, शिकायत सही पाए जाने पर एवं शिक्षक तिलक राज द्वारा आवेदिका पदमा बाथम से 5000 रिश्वत की मांग पर व वेतन मिलते ही शिक्षिका को रिश्वत लेकर बुलाने पर प्राचार्य तिलकराज सेम को आज सोमवार, 8.4.24 को शिक्षिका बाथम से 5000 रु रिश्वत राशि लेते आरोपी तिलक राज को रंगे हाथ पकड़ा गया। शा.प्रा. विद्यालय संजय नगर देवास में लोकायुक्त उज्जैन की कार्यवाही जारी हैं। ट्रैप की कार्रवाई डीएसपी सुनील तालान, निरीक्षक दीपक सेजवार, सहित 8 सदस्यों के द्वारा की गई।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |