Advertisement
'मैडम आप कभी किसी नाले की सफाई देखने गई है, मैं अभी वैशाली नगर से आ रहीं हूं। नाला पॉलीथिनों से भरा पड़ा है। बारिश का पानी भरेगा तो सभी पार्षद के घर पहुंच जाएंगे। किस आधार पर आपने ओके रिपोर्ट दी है।' पार्षद लक्ष्मी गोरेवर ने यह बात नगर निगम कमिश्नर छवि भारद्वाज से कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला योजना समिति (जियोस)की बैठक में कही। प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव समेत विधायकों ने भी प्रशासन की नालों की सफाई और अतिक्रमण पर सवाल उठाए। बैठक में जमकर हंगामा हुआ।
समिति के सदस्यों ने कहा कि राजधानी के अंबेडकर नगर, कोलार ,वैशाली नगर, नेहरू नगर, हिनोतिया, शाहपुरा इन सभी जगह नगर निगम ने वर्षा पूर्ण साफ-सफाई पर कार्य पूर्ण लिख दिया है। निगम की इस रिपोर्ट पर न केवल भाजपा के विधायक बल्कि जनप्रतिनिधि और पार्षद भी भड़क उठे। इस मामले में विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जांच करा लेते है क्यो सफाई नहीं कराई गई। इस बीच सभी अपनी-अपनी बात रखने के लिए बोल पड़े। हंगामें की स्थिति बन गई जिसे देखते हुए नगर निगम कमिश्नर छवि भारद्वाज ने निगम कर्मचारियों को बचाते हुए कहा कि अमले ने साफ-सफाई तो कर दी है किसी विशेष नाले की बात अगर आप कर रहे है तो मैं उसे दिखवा लूंगी। इस पर समिति के सदस्य भड़क उठे और कहा कि किस-किस नाले की बात करें मैडम सब की एक जैसी स्थिति है। हंगामा बढ़ते देख प्रभारी मंत्री भार्गव ने कहा कि यहां सब्जी बाजार नहीं लगा है आपको जो भी प्रश्न पूछना है मेरे माध्यम से पूछे। मेरे होने के बावजूद आप अव्यवस्था फैला रहे है, तो मेरी अध्यक्षता करने का क्या फायदा। अचानक ही सन्नाटा खिंच गया।
कलेक्टर निशांत वरवड़े ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा एक जून से नालों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है। भार्गव ने कहा कि आप तो समय निर्धारित करें। कलेक्टर ने 15 दिन का समय निर्धारित किया। जिला प्रशासन और नगर निगम सहित पुलिस के जवानों की एक समन्वय समिति बनाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया जाए। इसके लिए एसडीएम की जिम्मेदारी भी तय की जाए।
बैठक में विधायक रामेश्वर शर्मा ने मामला उठाया था कि नगर निगम अपने मूल काम छोड़कर दूसरी योजना में जनता का पैसा लगा रहा है। मूलभूत सुविधाओं के लिए उनके पास तो बजट नहीं होता है। इस पर मंत्री भार्गव ने निर्देश दिया कि नगर निगम अपने मूल काम सफाई, पानी, स्ट्रीट लाइट, कचरा प्रबंधन आदि करें। ब्रिज और सड़क बनाने के लिए हमारे पास पीडब्ल्युडी और अन्य एजेंसियां है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |