Video
Advertisement
अब पुलिस भी जुड़ेगी योग और ध्यान से
अब पुलिस भी जुड़ेगी योग और ध्यान से
पुलिस अधिकारी और कर्मचारी जल्दी ही योग और ध्यान से जुड़ेंगे। पुलिसकर्मियों पर बढ़ते काम के बोझ से निपटने के लिए गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने उन्हें यह सलाह दी है। श्री गौर आज जबलपुर में पुलिस कंट्रोल रूम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।श्री गौर ने कहा कि बहुत कम समय के योग और ध्यान से भी पुलिसकर्मियों को आशातीत लाभ प्राप्त होगा। इसका शारीरिक और मानसिक दोनों ही दृष्टि से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।गृह मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य का ध्यान रखना सभी के लिए जरूरी है। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को माह में कम से कम एक दिन का अवकाश दिए जाने के भी निर्देश दिए। श्री गौर ने इसके लिये आवश्यकतानुसार इसके लिए रोस्टर तैयार करने को कहा।बैठक में श्री गौर ने कहा कि माह के एक दिन वन्दे-मातरम् का गायन आरंभ किया जाये, जिसमें समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हों।गृह मंत्री ने निर्देश दिए कि थाना परिसर में स्वच्छता के लिए जरूरी कदम उठाये जायें। उन्होंने कंडम वाहनों को शिफ्ट कर किसी एक जगह रखे जाने की बात भी कही। श्री गौर ने महिला थाने के बारे में भी जानकारी ली।बैठक में आई.जी. श्री उपेन्द्र जैन ने जबलपुर पुलिस की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने पुलिस की विजिबिल्टी सुनिश्चित करने के लिए उठाये गए कदमों की जानकारी दी। बताया गया कि 69 पेट्रोलिंग मोबाइल सतत् फील्ड में कार्यरत रहती हैं। श्री जैन ने जनसंवाद के लिए नागरिक समितियों और ग्राम तथा नगर रक्षा समितियों के नए सिरे से गठन के बारे में भी बताया।उन्होंने धार्मिक आयोजनों एवं मेलों आदि के दौरान व्यवस्था बनाये रखने के मादक पदार्थो और साइबर क्राइम से निपटने के लिए उठाये गए कदमों का भी ब्यौरा दिया। आई.जी. ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही, चेन स्नेचिंग की रोकथाम, जिला बदर की कार्रवाही का ब्यौरा देते हुए वाहनों के आधुनिकीकरण, पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य कल्याणकारी गतिविधियों की भी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि आत्महत्या की मनःस्थिति वाले लोगों के लिए संजीवनी हेल्पलाइन आरंभ की गई है। ऐसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर दिया गया है।
Other Source 2016/05/08

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.