Advertisement
उज्जैन। जिले में धाराखेड़ा-लसूडिय़ा के बीच सोमवार सुबह करीब 8 बजे ट्रैक्टर-ट्राली खाई में पलट गई। इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए जिन्हें महिदपुर के सरकारी अस्पताल में लोगों ने भर्ती कराया। घायलों मेें महिलाएं भी शामिल है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, पंकज निवासी धाराखेड़ा की बड़ी मम्मी के मौसर में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर भेरूगढ़ जा रहे थे। तभी धाराखेड़ा-लसूडिय़ा के बीच ट्रैक्टर-ट्राली खाई में जा गिरी, जिससे उसमें बैठे 14 महिला-पुरुष घायल हो गये। राहगीरों ने घायलों को अलग-अलग वाहनों से महिदपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसआई नरेन्द्र कनेश ने बताया कि घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। घायलों में गीताबाई, गायत्रीबाई सहित अन्य लोग शामिल हैं। खाई से ट्रैक्टर ट्रॉली बाहर निकलवाकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |