Advertisement
राजगढ़। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में पुराना एबी.रोड़ स्थित मां वैष्णोंदेवी धाम मंदिर के सामने सोमवार की रात शाॅर्ट-सर्किट होने से कपड़ा, जूता सहित तीन दुकानें आग की चपेट में आ गई। आग की इस घटना में दुकानों में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जिसमें लाखों का नुकसान होना बताया गया है।
आग की सूचना लगते ही ब्यावरा, राजगढ़ सहित सुठालिया से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, जिससे दो से तीन घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया। खबर लगते ही राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार, एसडीएम सहित पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मंगलवार को प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
जानकारी के अनुसार बीती रात पुराने एबी.रोड़ स्थित वैष्णोंदेवी धाम मंदिर के सामने कपड़ा,जूता-चप्पल सहित होटल की दुकान में आग लग गई, आग लगने का कारण शाॅर्ट-सर्किट होना बताया गया है। बढ़ती आग की लपटों को देखकर पड़ोसी दुकानदारों ने दमकल वाहन को सूचित किया। ब्यावरा, सुठालिया, राजगढ़ से पहुंचे दमकल वाहनों ने दो से तीन घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया, जिससे पहले लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंचे राज्यमंत्री पंवार और अफसरों ने दुकानदारों से बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |