Advertisement
आगरमालवा। नीमच-भोपाल राजमार्ग-41 पर आगरमालवा जिले में कानड़ मार्ग पर सोमवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक आयशर वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई।
जिला चिकित्सालय आगरमालवा स्थित पुलिस सहायता केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम परसुखेड़ी के समीप एक आयशर वाहन ने बाईक सवार मृगेश शर्मा पुत्र स्वर्गीय रमेशचंद शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी आदर्श कालोनी शाजापुर हाल मुकाम हाउसिंग बोर्ड कालोनी आगरमालवा को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। आयशर वाहन कानड़ की और जा रहा था वही बाइक सवार मृतक आगरमालवा की और आ रहा था। मृतक युवक आगरमालवा की एक निजी बैंक के लोन विभाग में कार्यरत था, सूचना मिलने पर बैंककर्मी हॉस्पिटल पहुंचे और मृतक के परिवार को सूचना दी। इसके बाद मृतक की मां हॉस्पिटल पहुंची जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
मंगलवार सुबह जिला हॉस्पिटल में मृतक का पोस्टमार्टम किया। नगर के समाजसेवी सुधीर भाई जैन ने बताया कि परिवार में मृतक की मां के अलावा कोई नहीं है। इसलिए मंगलेश परमार, गुड्डू ठाकुर सहित अन्य समाजसेवियों ने मां की उपस्थिति में मृतक का अंतिम संस्कार आगर के मुक्तिधाम में ही किया। कोतवाली पुलिस ने आयशर वाहन को जब्त कर उसके चालक के खिलाफ प्रकरण कायम किया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |