Advertisement
भोपाल। खास खास
भोपाल जिले में कुल 2049 केंद्र बनाए
46 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं
20 लाख 87 हजार 32 मतदाता हैं
510 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं
एक हजार 44 मतदान केंद्रों की बेवकास्टिंग और 125 मतदान केंद्रों की वीडियो ग्राफी होगी
भोपाल । जिले में सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न कराने के लिए 2049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर 1500 मतदाता शामिल किए गए हैं। जिले में 300 आदर्श और 111 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। महिला मतदान केंद्रों पर महिला दल ही मतदान कराएंगे। यह पहली बार है कि मतदान केंद्र पर महिलाएं पूरी तरह से मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराएंगी। मतदान दल में चार कर्मचारी होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार 17 नवंबर शुक्रवार को सुबह साढ़े पांच बजे माक पोल होगा। सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। जिले में 20,8732 मतदाता हैं।10,74,056 पुरुष, 10,12,804 महिला और 172 अन्य मतदाता शामिल हैं। जिले में 510 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। एक हजार 44 मतदान केंद्रों की बेवकास्टिंग और 125 मतदान केंद्रों की वीडियो ग्राफी होगी। इसके अलावा 46 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र भी हैं।
माइक्रो आब्जर्वर रहेंगे तैनात
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों में 510 माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे। इसके साथ 185 सेक्टर अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। मतदान के लिए 2049 ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का उपयोग होगा। 20 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट एवं 30 प्रतिशत वीवीपेट रिजर्व में रहेंगी। हर मतदान केंद्र पर एक-एक वीवीपेट रखी जाएगी, जिससे मतदाता अपने मतदान की पुष्टि कर सकेंगे।
विधानसभा वार स्थिति
विधानसभा क्षेत्र - मतदाता - मतदान केंद्र
गोविंदपुरा - 3,93,213 - 373
दक्षिण- पश्चिम - 2,32,953 - 235
मध्य - 2,47,454 - 245
हुजूर - 3,70,806 - 348
उत्तर - 2,45,386 - 246
नरेला - 3,49,123 - 332
बैरसिया -2,48,097 - 270
कुल -20,87,032 - 2049
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |