Video

Advertisement


इनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर हमला
ujjain, Attack on police , arrest rewarded criminal

उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र में इनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर हमला हो गया। हमला आरोपी की बहन और माँ ने किया। शनिवार रात को हुई इस घटना में सख्ती से कार्रवाई कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है।

घटना अनुसार मक्सी रोड स्थित पंवासा निवासी कार्तिक की पुलिस को एक वारंट में काफी समय से तलाश थी। शनिवार रात पुलिस को पता चला की कार्तिक घर आया है। इस पर आरक्षक अविनाश और वीरेंद्र उसे पकड़ने गए , पुलिस को देख कार्तिक की माँ और बहन ने आरोपी को भगाने के लिए पुलिस पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया। घटना की सुचना मिलते ही टीआई करण खुवाल बल के साथ पहुंचे और घेरा बंदी कर कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया, वही हमले में दोनों आरक्षकों के घायल होने पर कार्तिक और उसकी माँ संगीता और बहन मोनिका पर भी धारा 353 का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया, टीआई खुवाल ने बताया कि दोनों आरक्षक को चोट लगी है। कार्तिक का रिकॉर्ड निकलने पर पता चला की उस पर आगर में लूट के एक प्रकरण में फरार होने पर 3 हजार रुपए का ईनाम घोषित है। उसके खिलाफ चिमनगंज थाने में सात और पंवासा थाने में चार प्रकरण दर्ज है , उसके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए जिला बदर की कार्रवाई पेश की है। तीनों आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार उनका जेल वारंट बना।

Kolar News 5 November 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.