Advertisement
मंदसौर। जिले की सुवासरा पुलिस ने एक आरोपित के कब्जे से 70 हजार रुपए का 35 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। आरोपित के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आरोपी अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा लेकर कहीं जाने वाला है। मौके पर तुरंत दबिश दी जाए तो आरोपी गिरफ्त में आ सकता है। पुलिस ने सुवासरा गांव की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से कमलेश पुत्र जगदीश लोहार (26) निवासी कांटिया को हिरासत में ले लिया। उसके पास तीन बैग मिले। उनमें 35 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया। मामले में आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |