Advertisement
बालाघाट। बालाघाट के थाना रूपझर अन्तर्गत चौकी सोनगुड्डा क्षेत्रान्तर्गत कुंदुल-कोद्दापार जंगल क्षेत्र में जीआरबी डिवीजन के नक्सलियों के होने की सूचना के आधार पर हॉक फोर्स की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को सर्चिंग के दौरान जब बल इस क्षेत्र में नक्सलियों की तलाश कर रहा था, तभी सुबह-सुबह पूर्व से घात लगाकर बैठे हुए 10-12 नक्सलियों के एक समूह द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायर किया गया।
हॉकफोर्स जवानों द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एक हार्डकोर वर्दीधारी पुरुष नक्सली मारा गया। जिसके पास से एक 30-06 राइफल बरामद की गई है।
मारे गये नक्सली की पहचान कमल उम्र करीब 25 साल, एसीएम टांडा संयुक्त दर्रेकसा एरिया कमेटी के सक्रिय माओवादी SZCM दामा का गार्ड निवासी गंगालूर पश्चिम बस्तर जिला बीजापुर (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है जो कि वर्ष 2015 से MMC जोन में सक्रिय था तथा वर्तमान में मलाजखण्ड दलम के साथ था। संभावना है कि कुछ और नक्सली घायल हुए हों इसलिए सीआरपीएफ और हॉकफोर्स द्वारा इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |