Advertisement
भोपाल। विदिशा रोड पर शुक्रवार देर रात दो सड़क हादसे हुए। एक ट्रक ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी, जिसमें कार में सवार तीन लोग घायल हुए हैं। वहीं, दूसरे हादसे में एक ट्रक एसयूवी को टक्कर मारते हुए पहाड़ी से टकराकर पलट गया। ट्रक की चपेट में आई बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
थाना प्रभारी सूखीसेवनिया भरत सिंह राजपूत ने बताया कि शुक्रवार रात करीब सवा ग्यारह बजे बालमपुर घाटी पर भोपाल-विदिशा मार्ग पर एक ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मार दी। कार पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा रायसेन लिखा है। उसमें तीन लोग सवार थे, जो हादसे में घायल हो गए। उनको परिवार के लोग विदिशा लेकर रवाना हुए हैं। वहीं एक अन्य ट्रक ने एसयूवी को टक्कर मार दी और वह आगे जाकर पहाड़ी से टकराकर पलट गया। इस हादसे में एसयूवी में सवार सभी लोग सुरिक्षत है। हादसे में ट्रक के आगे चल रहे बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए। इसमें उदयपुर रायसेन जिले की रहने वाली महिला पल्लवी मेहरा की मौत हो गई है। वहीं बाइक चला रहे हल्के राम को सिर में चोट लगी है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवाया है। हादसे के बाद देर रात तक पलटे हुए ट्रक और एसयूवी को रास्ते से हटाकर यातायात चालू कर दिया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |