Advertisement
रतलाम के शिवनगर में पुलिस ने दबिश देकर एक मकान में जुआ खेलने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 9 हजार रुपए, मोबाइल फोन और तीन बाइक जब्त की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर औद्योगिक थाना पुलिस ने दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा है । आरोपी मकान को किराए पर लेकर यहां जुआ घर संचालित कर रहे थे।औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित शिवनगर के एक मकान में जुआ घर चलने की शिकायत मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए घेराबंदी करके मकान पर बुधवार रात दबिश दी गई । मौके से ताश पत्ती से जुआ खेलते हुए 5 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। आरोपियों से ताश पत्ती, 9000 रुपये,मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है।औद्योगिक थाना पुलिस ने चंद्र प्रकाश पिता रतनलाल जाट (46) निवासी जवाहर नगर, नौशात पिदा नन्हें खां (46) निवासी जवाहरनगर, हरगोविंद पिता रामचंद्र मीणा (61) गांधीनगर, संदीप पिता सुनील जानसन (36) निवासी सैलाना यार्ड मस्जिद के पास और प्रशांत पिता सुनील मोजेस (35) निवासी काटजूनगर को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |