Advertisement
जिले के युवाओं को रोजगार के लिए कौशल संपन्न बनाने के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना शुरू की गई है। योजना के तहत युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छात्र प्रशिक्षणार्थी के रूप में काम के साथ स्किल डेवलपमेंट की सुविधा दी जाएगी। योजना में पंजीयन कराने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू की गई है। पात्र युवा योजना के पोर्टल पर 15 जुलाई तक अपना पंजीयन करा सकते है।जिले में"मुख्यमंत्री सीखो- कमाओ योजना" के क्रियान्वायन के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को क्रियान्वायन के संबंध में आवश्यक निर्देश। योजना में अधिक से अधिक युवाओं को जाड़ने का प्रयास हो। युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक माह निर्धारित स्टाइपेण्ड मिलेगा, जो कि का 75% राज्य शासन की ओर से छात्र- प्रशिक्षणार्थी को DBT के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टाइप्रेण्ड की 25% राशि छात्र- प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में जमा करना होगी। प्रतिष्ठान निर्धारित राशि से अधिक स्टाइपेण्ड देने के लिए स्वतंत्र होगा।योजना के तहत प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को 8000 से 10000 रुपए प्रतिमाह स्टाईपेंड दिया जाएगा। कक्षा 12वीं या उससे कम कक्षा में उत्तीर्ण युवा को 8 हजार रुपए, आईटीआई उत्तीर्ण को 8 हजार 500 रुपए, डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9 हजार रुपए और स्नातक या उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले युवाओं को 10 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाईपेंड दिया जाएगा। प्रतिष्ठान अपनी ओर से निर्धारित राशि से अधिक स्टाईपेंड देने के लिए स्वतंत्र होंगे। स्टाईपेंड एक वर्ष तक दिया जाएगा। स्टाईपेंड का 75 प्रतिशत राज्य शासन द्वारा छात्र प्रशिक्षणार्थी के खाते में भुगतान किया जाएगा। स्टाईपेंड की 25 प्रतिशत राशि प्रतिष्ठान द्वारा जमा कराई जाएगी। यह योजना सभी श्रेणी के निजी संस्थानों, औद्योगिक और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर लागू होगी। योजना का क्रियान्वयन मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ पोर्टल के माध्यम से होगा। योजना के तहत 46 सेक्टर में 800 से अधिक पाठ्यक्रमों में दक्ष करने का लक्ष्य रखा गया है।योजना में युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए चिहिंत कार्य क्षेत्र में विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रायबल, अस्पताल, रेलवे, आईटी सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, मीडिया, कला, कानूनी और विधि सेवाएं, शिक्षा समेत 800 से अधिक क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पात्र हितग्राही Https://mmsky.mp.gov.in पर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |