Advertisement
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के प्रभार वाले जिले में ही बिजली का बुरा हाल है। दिन भर में कई बार अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। पहले मैंटेनेंस के नाम पर कई घंटों तक बिजली कटौती की गई। अब भीषण गर्मी के दिनों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। शहर की ऐसी कोई कॉलोनी नहीं है, जहां रोजाना कई बार बिजली न जा रही हो। विद्युत विभाग के जिम्मेवार कोई भी जवाब नहीं दे पा रहे हैं। उनका बस एक ही जवाब रहता है कि लोड ज्यादा है।बता दें कि नौतपा शुरू हो चुके हैं। तापमान 40 डिग्री के आस-पास है। जिला इन दिनों भीषण गर्मी के दौर से गुजर रहा है। विद्युत विभाग ने मार्च और अप्रैल महीने में मैंटेनेंस किया। इस मैंटेनेंस के नाम पर कई बार घोषित बिजली कटौती की गई। इस दौरान अपंग-अलग दिनों में 4-5 घंटे तक शहर की अलग-अलग कॉलोनियों में बिजली कटौती हुई। नागरिकों ने भी इसे यह सोचकर स्वीकार किया कि आने वाले मई और जून के महीनों में भीषण गर्मी होगी। ऐसे में अभी(मार्च-अप्रैल महीने में) मैंटेनेंस हो जाने से मई-जून में बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।हालांकि, मई महीने में ही विद्युत विभाग के सभी दावे फैल हो गए। शहर का कोई ऐसा इलाका नहीं है, जहां अघोषित बिजली कटौती नजे की जा रही हो। पिछले पांच दिनों की बात करें तो शहरकी कृष्णापुरम कॉलोनी में कई बार बिजली काटी जा रही है। सुबह एक से डेढ़ घंटे के लिए बिजली अकारण काट ली जाती है। वहीं रात में भी कई बार कटौती हो रही है। शुक्रवार की बात करें तो इस कॉलोनी में सुबह 7:30 बजे बिजली कटौती हुई। 8:30 बजे बिजली आयी, लेकिन 5मिनिट बाद ही फिर से कटौती हो गयी। दोपहर में 11 बजे, 1 बजे, 3 बजे, 4 बजे और शाम 6 बजे कटौती हुई। इसके बाद रात में फिर कटौती की गई। पिछले पांच दिनों से रोज रात में कई बार बिजली काटी जाती है। इस कटौती की पहले से कोई सूचना नहीं दी जाती।शुक्रवार को बस स्टैंड, जयस्तंभ चौराहे इलाके में भी दिन भर में 5 बार बिजली कटौती हुई। सुबह से शाम तक 5 बार बिजली काटी गई। शाम 5 बजे काटी गई बिजली 6:45 तक नदारद रही। पुरानी गल्ला मंडी में दिन भर में 6 बार बिजली कटौती हुई। भगत सिंह कॉलोनी में 3 बार लाइट गयी। कैंट इलाके में दिन में 4 बार कटौती हुई। सभी इलाकों में बिजली कटौती करने से पहले कोई सूचना नहीं दी गयी थी। इस भीषण गर्मी के दौर में सभी नागरिक परेशान रहे।विद्युत विभाग भी इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाता है। उसका कहना है कि गर्मी में लोड ज्यादा रहता है। इसी वजह से कई जगह ट्रांसफार्मर में आग लग रही है, केबल में आग लग जा रही है। लोड बढ़ने के कारण यह समस्या आ रही है। शहर के अधिकतर इलाकों में यही समस्या है। अवैध कॉलोनियों के कारण भी यह समस्या विकराल रूप ले रही है। विद्युत विभाग अपनी मर्जी से कहीं भी नया ट्रांसफार्मर नहीं रख रहा है। कलेक्टर के पास भी रोजाना बिजली कटौती की कई शिकायतें पहुंच रही हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |