Video

Advertisement


भाजपा नेताओं ने अपना दुखड़ा बीजेपी महासचिव को सुनाया
भाजपा आदिवासियों के सबसे ज्यादा टिकट काटती है

चुनावी तैयारियों में भाजपा का सबसे ज्यादा फोकस उन आदिवासी सीटों पर है, जो बीते चुनाव में कांग्रेस ने छीन ली थी। इसी कड़ी में इंदौर संभाग की 27 सीटों में से 19 आदिवासी सीटों के नेताओं को इंदौर में अपनी बात रखने के लिए बुलाया गया। हातोद रोड स्थित एक गार्डन में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सामने एक पूर्व विधायक ने तो यहां तक कह दिया कि भाजपा आदिवासियों के सबसे ज्यादा टिकट काटती है।आदिवासी अंचल के एक पूर्व विधायक ने तो यहां तक कह दिया कि भाजपा आदिवासियों के सबसे ज्यादा टिकट काटती है। ऐसा कौन सा सर्वे है, जिसके आधार पर सिर्फ आदिवासी विधायकों के टिकट काटे जाते हैं और सामान्य-ओबीसी के नहीं।2018 के चुनाव में 13 मंत्री हार गए, उनका सर्वे में नाम नहीं था क्या? हम लोगों के टिकट काटना बंद करो। गलती का सुधार करवाओ। टिकट मिलने न मिलने का दबाव जिंदगी में जी रहे हैं। अजजा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास कई बार ट्रांसफर का आवेदन लेकर गया, लेकिन एक भी अफसर का ट्रांसफर नहीं हुआ। हमको ट्रांसफर खोर समझ लिया है। जैसे पैसे लेकर ट्रांसफर करवा रहे हों।राज्यसभा सांसद ने कहा- हमारी लोकसभा-राज्यसभा की राशि स्थानीय अफसरों ने रोक रखी है। 3-4 करोड़ की राशि पेंडिंग है। कैसे क्षेत्र में विकास करवाएं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा राजनीति डेयरिंग से की जाती है। अफसर सुन नहीं रहे तो सबक सिखाओ। ट्रांसफर समाधान नहीं है।आलीराजपुर के एक भाजपा नेता ने कहा सरकारी अफसर की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती। ऐसे में हम जनता की सेवा कैसे करेंगे। एक नेता ने तो यहां तक कह दिया कि अफसर जयस के दबाव में काम करते हैं। और जयस को फंडिंग तक कर रहे हैं। जयस ग्राउंड लेवल पर जाकर काम कर रही है। हमें भी मैदान में उतरना होगा। एक नेता ने कहा, सर्वे के नाम पर विधायकों को डराया जा रहा है।बैठक के बाद पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया ने कहा एससी-एसटी की सीनियरिटी कम करने के लिए आदिवासियों का टिकट काटा जाता है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों का सर्वे में आ जाए कि वो 50 हजार वोटों से हार रहे हैं तो भी टिकट नहीं काटा जाता। सर्वे में आदिवासी उम्मीदवार जीत भी रहा हो तो उसका टिकट काट दिया जाता है। वहीं एक भाजपा नेता ने कहा कि हमारी नहीं सुनी गई तो बगावत हो सकती है।राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी ने कहा आदिवासी विधायक-सांसद अपनी बात रखने के लिए इकट‌्ठा हुए थे। वरिष्ठों को समस्याएं बताई हैं। पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान ने कहा मिशन 2023 को लेकर बैठक थी। टिकट किसी को भी मिले हमें पार्टी को जिताना है।युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे ने कहा बैठक में सभी से सामान्य चर्चा हुई है। अपने-अपने क्षेत्र की चुनौतियां हैं। संगठन या सरकार के खिलाफ कोई बात नहीं हुई। बैठक में सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, पंधाना विधायक श्रीराम दांगोरे, कलसिंह भाबर, भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, पंधाना विधायक श्रीराम दांगोरे भी मौजूद थे।

Kolar News 20 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.