Advertisement
उज्जैन। रेलवे स्टेशन के सामने स्थित चंद्रगुप्त होटल में बीती रात अचानक आग लग गई। पुलिस ने समय पर कार्रवाई करते हुए होटल में रुके यात्रियों को बाहर निकालकर अन्य होटलों में शिफ्ट कराया। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई। हादसे में किसी जनहानि का समाचार नहीं है।
देवास गेट थाना क्षेत्र स्थित होटल चंद्रगुप्त के पांचवें माले पर देर रात 2 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। होटल के सामने से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर होटल में रुके यात्रियों को बाहर निकाला। होटल चंद्रगुप्त में 30 कमरे हैं, पुलिस ने सभी को चेक कर वहां रुके 35 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटनास्थल पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने पांचवें माले पर लगी आग पर आधे घंटे में काबू पा लिया।
देवास गेट थाने की टीआई राममूर्ति शाक्य ने बताया कि पुलिस टीम ने सभी को बाहर निकालकर यात्रियों को दूसरे होटल में रुकने की व्यवस्था की है, जिस समय आग लगी उस वक्त 35 श्रद्धालुओं के साथ अन्य स्टाफ मौजूद था। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इधर, कई यात्रियों ने होटल प्रबंधन पर सहयोग न करने और एडवांस जमा होने की शिकायत भी की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |