Advertisement
देश के 500 शहरों का स्वच्छता में रैकिंग को लेकर गत 4 जनवरी से सर्वे शुरू हो गया है। शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रैकिंग के सर्वे की समय सारणी में 34 शहरों में से भोपाल को सबसे अंतिम में रखा गया है। यहां 2 फरवरी से 4 फरवरी के बीच केंद्र की टीम सर्वे करेगी। जबकि इससे पहले 27 से 29 जनवरी के बीच इंदौर शहर का सर्वे होगा। ज्ञात हो कि प्रदेश के 1 लाख से ऊपर आबादी वाले शहरों को स्वच्छता रैंकिंग में शामिल किया गया है।
दरअसल, प्रदेश की राजधानी को नंबर वन पर लाने के लिए कई तैयारियां शेष हैं। सर्वे तो 4 जनवरी से शुरू हो चुका है लेकिन अब तक 17 वार्ड ओडीएफ घोषित नहीं हो पाए हैं। साथ ही डस्टबिन आदि के काम भी बचे हुए हैं। नगर निगम का सर्वे फरवरी में होने का सबसे बड़ा फायदा यह मिलेगा कि कमियों को दुस्र्स्त कर सकेगा। इससे रैकिंग में परिणाम बेहतर हो सकेगा।
मंत्रालय की ओर से जानबूझकर बड़े शहरों को आखिर में सर्वे के लिए रखा गया है, ताकि और इन दोनों शहरों की तैयारी और बेहतर हो सके। नगरीय प्रशासन संचालन सभी शहरों की तैयारियों को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर दिशा निर्देश जारी कर रहा है।
सर्वे का शेड्यूल
इनका सर्वे हुआ: 4 से 6 जनवरी- मुरैना, देवास, ओमकारेश्वर, पीथमपुर, उज्जैन। सर्वे: 7 से 9 जनवरी- खरगौन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, सागर।
तैयारी के हिसाब से मिली तारीख
11 से 13 जनवरी- दतिया, शिवपुरी, गुना, सीहोर, होशंगाबाद, जबलपुर।
17 से 19 जनवरी- कटनी, दमोह, छतरपुर, सतना, शिवनी।
20 से 22 जनवरी- छिंदवाड़ा, सिंगरौली, बैतूल, डबरा, भिंड और बुरहानपुर।
23 से 25 जनवरी- नागदा, विदिशा, खंडवा, रीवा।
अंत में दो शहर
27 से 29 जनवरी- इंदौर, 2 से 4 फरवरी- भोपाल
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |