Advertisement
देश के सबसे स्वच्छ शहर कहे जाने वाले इंदौर में आये -दिन जुर्म की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। परदेशीपुरा एरिया में बुधवार को हत्या के बाद तनाव पूर्ण स्थिति बन गई। लोहा मंडी एरिया में गोडाउन पर काम करने वाले युवक सचिन शर्मा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले आरोपी मुस्लिम समाज के हैं और लालगली क्षेत्र में रहते हैं।बता दें कि हत्या मामूली विवाद को लेकर की गई है, अब इसे लेकर क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। युवक की अर्थी सड़क पर रखकर लोगों ने चक्का जाम कर दिया। मौके पर पुलिस बल पहुंचा और अफसर समझाइश देकर लोगों का गुस्सा शांत करते नजर आए, जिस इलाकों में आरोपियों के घर हैं, वहां पर भी बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए।विधायक रमेश मेंदोला भी मौके पर आए और पुलिस अफसरों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। काफी देर तक लोग नारेबाजी कर गुस्सा जताते रहे। उनका कहना था कि आरोपी पहले भी विवाद कर चुके थे। उसकी शिकायत थाने पर की गई थी, लेकिन एक्शन नहीं लिया गया। बाद में पुलिस बल की मौजूदगी में सचिन की शव यात्रा निकाली गई।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |