Advertisement
जिले के तिरला थाने पर पुलिसकर्मी से बहस और पथराव करने वाले मामले में पुलिस को सफलता मिल गई हैं। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर ही 2 मुख्य आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी घटना के बाद गांव छोड़कर गुजरात भागने की फिराक में थे। ऐसे में सूचना के बाद पुलिस टीम बडाबोरी गांव पहुंची और राहुल पिता रमेश व अजय पिता धन्नालाल को गिरफ्तार कर लिया है।शुक्रवार को थाने की कार्रवाई पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को धार कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने इस मामले में रमेश, अजय सहित अज्ञात 7 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित बलवा की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। इधर, इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों को चिंहित करने व अरेस्ट करने के लिए एक टीम भी गठित की गई है।दरअसल तिरला थाना अंतर्गत में 8 मार्च को ग्राम गंगानगर में भगोरिया मेला था, जहां पर पुलिसकर्मियों की डयूटी लगी हुई थी। हाट बाजार से आरोपी राहुल व अजय अपने कुछ साथियों को लेकर थाने पर रात करीब 12 बजे पहुंचे। डयूटी पर मौजूद आरक्षक असदउल्लाह से गांव के अरेस्ट किए गए युवक के बारे में पूछताछ की। आरोपियों ने पुलिस से उसे छोड़ने के लिए बहस शुरु कर दी, जबकि पुलिस घटना वाले दिन किसी भी ग्रामीण को लेकर थाने पर नहीं आई थी। ऐसे में पुलिसकर्मियों को गालियां देते हुए आरोपियों ने एक होकर पथराव शुरु कर दिया।थाना प्रभारी जयराज सोलंकी के अनुसार, जवान ने रात के समय ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोगों ने अचानक पत्थर फेंकना शुरु कर दिया था। जिसके कारण विभाग के जवान असदउल्लाह को पैर में हल्की चोट आई है। मामले में प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु की हैं, अभी दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। शेष आरोपी जल्द अरेस्ट होंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |