Advertisement
CM शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल के बैरागढ़ में रहने वाले आशुदो लच्छवानी की तारीफ की। वे भेल से रिटायर्ड हैं और 73 साल की उम्र में भी युवाओं को कॅरियर के टिप्स दे रहे हैं।सीएम ने कहा कि भोपाल के BHEL से रिटायर्ड कर्मचारी आशुदो लच्छवानी, जिनकी उम्र 73 साल है, वे हिरदाराम नगर में संतजी की कुटिया के पास ही रहते हैं। सादगी से भरी जीवनशैली, लेकिन इन्होंने कॅरियर निर्माण के लिए अनेक नौजवानों का मार्गदर्शन किया। इनके मार्गदर्शन से कई डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी के रूप में आज कई मित्र प्रतिष्ठित संस्थान में सेवाएं दे रहे हैं। लच्छवानी ने 40 साल से अभावग्रस्त बच्चों के शिक्षण के लिए शिक्षण शुल्क और शिक्षण सामग्री जुटाने का काम किया है। मैं उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।लच्छवाणी ने भीलवाड़ा (राजस्थान) कला विश्वविद्यालय से स्नातक और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है। इसके बाद केंद्रीयकृत लेखापाल परीक्षा वर्ष 1989 में उत्तीर्ण की और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भोपाल में वरिष्ठ कार्यपालक रहे। नवंबर-10 में वे रिटायर्ड हो गए। वे साहित्यक और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े रहे। इस दौरान युवाओं को कॅरियर बनाने संबंधित मार्गदर्शन भी दिया।सीएम ने कहा कि ऐसे ही एक और सेवा का जुनून हमें देखने मिला बालाघाट जिले में। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के समनापुर बफर जोन में पदस्थ वन परीक्षेत्र अधिकारी सीता जमरा गांव में युवाओं के लिए निशुल्क लाइब्रेरी चला रहे हैं। यह लाइब्रेरी सर्वसुविधा युक्त कमरों में नहीं है बल्कि वन नाकों और अनुपयोगी कमरों में संचालित हो रही है। हर गांव के आसपास के 25-25 युवा इस लाइब्रेरी में आकर रोज पढ़ते हैं। हर तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबें, समाचार पत्र, अर्ध शासकीय विभागों की रिक्तियां संबंधित जानकारी यहां पर उपलब्ध रहती है। मैं सीता जमरा जी को वन और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के अतिरिक्त युवाओं के शिक्षित करने के इस अभियान के लिए हार्दिक बधाई देते हूं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |