Video

Advertisement


सीधी बस हादसा मृतकों की संख्या 14 हुई 10 की शिनाख्त
bhopal, Direct bus accident, death toll rises

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इनमें से आठ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि बाकी की मौत अस्पताल में हुई। रीवा और सीधी अस्पताल में कुल 60 यात्रियों को भर्ती कराया गया है। इनमें 10 की हालत गंभीर है। अब तक 10 मृतकों की पहचान हो पाई है।

दरअसल, शुक्रवार को सतना में शबरी माता जयंती पर कोल समाज के महाकुम्भ में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से कोल समाज के लोग बसों से यहां पहुंचे थे। शाम को कार्यक्रम के समापन के बाद लोग बसों से वापस लौट रहे थे। सभी बसें सतना से रामपुर बघेलान और रीवा के रास्ते मोहनिया टनल होकर सीधी जा रही थीं। टनल से एक किलोमीटर दूर सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में बरखड़ा गांव के पास तीन बसें कुछ देर के लिए रोकी गई थीं। यहां यात्रियों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। इसी बीच पीछे से आ रहे सीमेंट से भरे बेकाबू ट्रक ने तीनों खड़ी बसों को पीछे से टक्कर मार दी थी।

 

सीधी एएसपी अंजुला पटले ने शनिवार को बताया कि हादसे में अभी तक 14 लोगों की मौत हुई है। इनमें आठ शव चुरहट अस्पताल, दो सीधी अस्पताल और चार रीवा मेडिकल कॉलेज में रखे गए हैं। इनमें से 10 लोगों की शिनाख्त हो गई है, शेष मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प का कहना है कि तीन घायलों को एयर लिफ्ट किया जा रहा है। इनमें से दो को सतना से और एक को खजुराहो से हायर इलाज के लिए भेजा जा रहा है।

एएसपी पटले के अनुसार, मृतकों की पहचान गिरीराज (36) शरण जायसवाल पुत्र उदयभान जायसवाल निवासी कतरवार थाना मझौली। हाल पता बालक छात्रावास अधीक्षक लुरभुटी तहसील कुसमी जिला सीधी, राजकुमारी कोल (55) पत्नी छोटेलाल कोल निवासी चोभरा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, चूणामणि कोल (45) पुत्र छोटेलाल कोल निवासी चोभरा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, मूलचंद रावत (20) पुत्र आनंद रावत निवासी बगहा थाना जमोड़ी जिला सीधी, लाल कुमार रावत (30) पुत्र रामलाल रावत निवासी वार्ड क्र. 12 बगैहा थाना जमोड़ी जिला सीधी, सरदार कोल (50) पुत्र मंझिला कोल निवासी ग्राम गांधी ग्राम थाना जमोड़ी जिला सीधी, मनऊ कोल (60) पुत्र छोट्टा कोल निवासी चोभरा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, कुमरिया संवत (49) पत्नी मुन्ना रावत निवासी निवासी चोभरा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, रामराज रावत (30) पुत्र वैशाखू रावत निवासी पडखुडी थाना जमोडी जिला सीधी और जमुना कोल (60) पुत्र मुडिया कोल निवासी ग्राम बाघड थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी के रूप में हुई है। तीन मृतकों के नाम मुन्नी बैस, छोटे कोल और ममता कोल बताए गए हैं। इनकी पूरी डिटेल नहीं मिली है, जबकि एक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. राजेश राजोरा ने हादसे में 14 लोगों के मरने और 60 यात्रियों के घायल होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायलों में तीन की हालत बेहद गंभीर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। उन्होंने यह भी कहा कि मृतक व्यक्तियों के परिजनों को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा।

Kolar News 25 February 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.