पिछले दो दिनों से एक बाघ कोलार इलाके में नजर आ रहा है। यह बाघ मवेशियों पर हमला कर रहे हैं। यही नहीं लोगों का उनसे लगातार आमना-सामना हो रहा है।शनिवार को कोलार के कान्हा कुञ्ज इलाके में लोगों का बाघ से सामना हुआ तो रविवार को केरवा चौकी के पास बाघ के पगमार्क मिले हैं। कोलार के रसूलिया में इसको देखा गया है। इस इलाके में बाघ ने एक बछड़े को मारा भी है। इस इलाके में लगाए गए ट्रैप कैमरें में इसकी तस्वीरें भी कैद हुई हैं। इलाके में बार-बार हो रहे मूवमेंट को देखते हुए दो नए कैमरें लगा दिए गए हैं। साथ ही एक बाघ का मूवमेंट समसगढ़ में भी देखा गया है।
वन विभाग के अफसरों के अनुसार रसूलिया इलाके के चींचली बीट में बाघ टी-1 23 देखा गया है। उसने बछड़े का शिकार किया है। इस इलाके के आसपास बसे लोगों को सर्तक रहने के लिए कहा गया है। गश्ती दल भी लगातार गश्त कर रहा है।