Video

Advertisement


कोलार के कान्हा कुञ्ज में पहुंचा टाइगर
कोलार में पहुंचा टाइगर

कोलार के कान्हा कुञ्ज में पहुंचा टाइगर 

कोलार में  घूम रहे बाघ लगातार मवेशियों पर हमला कर रहे हैं। यही नहीं लोगों का उनसे लगातार आमना-सामना हो रहा है। शनिवार को बाघ कोलार के पास कान्हाकुंज क्षेत्र में दिखाई दिया। इसके बाद भी पेट्रोलिंग टीम मुस्तैदी से गश्त नहीं कर रही है। सूचना के बाद भी अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। समरधा रेंज के रेंजर और डिप्टी रेंजर का मानना है कि लोग शहर में बाघ की अफवाह उड़ा रहे हैं जिसकी वजह से अधिकारियों को परेशान होना पड़ रहा है।

भोपाल वन मंडल में घूम रहे बाघ अब रहवासी इलाकों में दिखाई देने लगे हैं। कोलार के पास कान्हाकुंज में बाघ दिखने से रहवासियों में दहशत है। वहीं शुक्रवार की रात को बाघ ने रसूलिया गांव में गाय का शिकार किया। इतना ही नहीं गांव के तीन युवकों का सामना बाघ से हो गया। ट्रैक्टर पर बैठे इन युवकों में से एक ने हिम्मत करके बाघ का ट्रैक्टर की लाइट में फोटो खींचा ताकि गांव वालों को बता सके कि क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट है। युवकों का कहना है कि वन विभाग को इसकी सूचना इसलिए नहीं दी क्योंकि वे दबाव बनाते हैं कि किसी को बताया तो वन अपराध में बंद कर देंगे। इधर केरवा कलियासोत बीट के डिप्टी रेंजर आरबी शर्मा और वन रक्षक दाहिमा का कहना है कि लोग शहर में बाघ आैर तेंदुए की अफवाह उड़ा रहे हं। इससे वरिष्ठ अधिकारियों को परेशान होना पड़ता है।

वाल्मी और तेरह शटर के पास तेंदुआ और बाघ के मूवमेंट के बाद भी युवक-युवती जंगल में पिकनिक मनाते देखे गए हैं। इस पर कुछ पर्यावरण जागरूक लोगों ने इस संबंध में रेंजर और डिप्टी रेंजर को 9424790553 व 9424790561 नंबर पर फोन किया लेकिन किसी ने नहीं उठाया। इसके बाद उन्होंने डायल 100 को फोन करके बुलाया। पेट्रोलिंग टीम ने उन्हें बाहर निकाला। इधर, मामले में कंजरवेटर एसपी तिवारी का कहना है कि लोगों की सूचना गलत नहीं है। क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट है। इसे नकारा नहीं जा सकता। दोनों कर्मचारियों ने अफवाह की बात क्यों कही जांच कराता हूं।

Kolar News 4 December 2016

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.