Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नगालैंड के दिमापुर में थे। वे यहां चुनावी रैली को संबोधित करने आए थे। प्रधानमंत्री ने इस दौरान नगालैंड भाजपा के अध्यक्ष और राज्य के हायर एजुकेशन और ट्राइबल मिनिस्टर तेमजेन इमना अलॉन्ग की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'तेमजेन की बातें पूरा देश सुनता है और मजे लेता है। मैं भी उनको हमेशा देखने की कोशिश करता हूं।'प्रधानमंत्री से मिली तारीफ के बाद तेमजेन इमना अलॉन्ग ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री की बातें शेयर करते हुए लिखा, 'गुरुजी ने बोल दिया बस, हम तो धन्य हो गए'! बता दें कि तेमजेन इमना बहुत अच्छी हिन्दी बोलते हैं। इसके अलावा वे अपने मजेदार बयानों को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। तेमजेन नगालैंड के हैं।पिछले साल जुलाई में पूर्वोत्तर के लोगों की छोटी आंखों पर तेमजेन इमना का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इमना ने कहा था- लोग कहते हैं पूर्वोत्तर के लोगों की आंखें छोटी होती हैं, पर मैं बता दूं कि हम लोगों की नजर बहुत तेज होती है।उन्होंने ये भी कहा कि छोटी आंखों के फायदे होते हैं। इनकी वजह से गंदगी कम जाती है। अगर कोई प्रोग्राम लंबा होता है तो हम लोग मंच पर इसकी वजह से सो भी लेते हैं। किसी को पता भी नहीं लगात की सोए हैं या जग रहे हैं। नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने इसे शेयर किया और लिखा- मेरा भाई फुलफॉर्म में हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |