1100 जोड़ो ने किया कथा स्थल का भूमि पूजन
कर्मश्री की भागवत कथा 17 दिसम्बर से कोलार में
कर्मश्री संस्था के तत्वाधान में आचार्य मृदुल कृष्ण जी महाराज के श्रीमुख से कोलार के बंजारी दशहरा मैदान में 17 से 23 दिसंबर तक होने वाली श्रीमद भागवत कथा स्थल का भूमि पूजन किया गया ।
पंडित विष्णु राजौरिया जी ने वैदिक मंत्रोचारणो के साथ भूमि पूजन कराया । हुज़ूर विधायक एवं कर्मश्री संस्था के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने सपत्नीक 1100 जोड़ो के साथ कथा स्थल का भूमि पूजन किया । इस दौरान अनेक धर्मो के धर्माचार्य एवं साधु संत उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि 17 दिसम्बर को मंदाकिनी मैदान से विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया है उन्होंने बताया कि 17 दिसम्बर को ठीक 1 बजे कलश यात्रा प्रारंभ की जायेगी । श्री शर्मा ने भागवत कथा के प्रचार प्रसार करने की अपील उपस्थित नागरिको से की उन्होंने कहा कि वेब मीडिया , समाचार पत्र पत्रिका, फ्लेक्स बैनर , पोस्टर आदि के माध्यम से श्रीमद भागवत कथा का प्रचार करें । उन्होंने कहा कि कथा श्रवण के लिए पहले आएं पहले स्थान पाए की व्यवस्था की गयी किसी भी (वी आई पी) पास संस्था द्वारा जारी नही किये गए है ।