Video

Advertisement


कोलार में मृदुलकृष्णजी महाराज करेंगे भागवत कथा
rameshwar sharma
 
17 से 23 दिसंबर तक होगी कथा ‘‘कर्मश्री’’ का आयोजन
कोलार पर पहली बार आचार्य मृदुलकृष्ण महाराज की श्रीमद्भागवत कथा का विराट कुंभ आयोजित होने वाला है। ‘‘कर्मश्री’’ के संयोजक विधायक रामेश्वर शर्मा  और श्री बांकेबिहारी भागवत सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 17 से 23 दिसंबर तक कोलार के बंजारी मैदान पर श्रीमद् भागवत कथा के लिए  विख्यात कथा वाचक आचार्य मृदुलकृष्ण जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन निश्चित  किया गया है। 
यह आयोजन कोलार का अब तक सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन होने की संभावना है। ‘‘कर्मश्री’’ अध्यक्ष,  विधायक एवं भाजपा प्रदेष उपाध्यक्ष रामेश्वर  शर्मा ने आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य मृदुलकृष्ण जी महाराज द्वारा उक्त तिथी में भोपाल आकर कथा करने की स्वीकृती प्राप्त हो गई है। महाराजश्री द्वारा अपने समधुर कंठ से कोलार के बंजारी दषहरा मैदान पर प्रतिदिन 2 बजे श्रीमद् भागवत कथा की जाएगी। 
उन्होने बताया कि कथा श्रवण करने हेतु प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं। बंजारी दषहरा मैदान के लगभग 4 एकड़ के मैदान पर लाखों वर्गफुट तक विस्तारित हो सकने वाला पांडाल लगाया जा रहा है। पांडाल को फूलों से सुसज्जित किया जा रहा है। पांडाल में विषाल मंच का निर्माण किया जा रहा हैं, जहां व्यासपीठ स्थापित की जाएगी। आयोजक संस्था ‘‘कर्मश्री’’ के अध्यक्ष एवं हुजूर विधायक  शर्मा ने बताया कि आयोजन की व्यवस्था बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं को व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पांडाल में प्रवेष के लिए प्रमुख ऋषियों के नाम पर भव्य प्रवेष द्वारों का निर्माण किया गया है। सभी द्वारों पर कार्यकर्ता तैनात रहेंगे जो यह ध्यान रखेंगे कि कथा सुनने के लिए आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की कोई भी परेषानी ना हो। श्री शर्मा ने कहा कि कोलार उपनगरी में होने वाला यह आयोजन अब तक का सबसे विषाल आयोजन होगा।
17 से 23 दिसंबर तक कोलार में चलने वाले कथा कुंभ में प्रतिदिन 2 बजे से आचार्य श्री मृदुलकृष्ण महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा की जाएगी। आयोजक-विधायक रामेष्वर शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन ठीक 2 बजे कथा आरंभ हो जाएगी। उन्होने बताया कि मृदुलजी द्वारा श्रीमद्भागवत कथा एवं बीच-बीच में प्रस्तुत किए जाने वाले समधुर भजनों का आनंद लेने हेतु श्रद्धालुओं को प्रतिदिन नियम समय पर कथा पांडाल में उपस्थित रहना चाहिए जिससे कि वे कथा के किसी प्रसंग का श्रवण करने से वंचित ना रह जाएं।
कथा आयोजन समिति के प्रमुख और विधायक रामेश्वर  शर्मा ने बताया कि कथास्थल का भूमिपूजन शनिवार 3 दिसंबर को 1100 विवाहित जोड़ों द्वारा 51 विद्वान संत-पुरोहितों के सानिध्य में बंजारी दषहरा मैदान पर किया जाएगा। विद्वान संत-पुरोहित विधिवत मंत्रोच्चार के साथ कथास्थल का भूमिपूजन सम्पन्न करवाएंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश  सरकार के कई मंत्रीगण और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। उन्होने समस्त कोलार वासियों से भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।
Kolar News 2 December 2016

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.